कदाचार मुक्त परीक्षा प्रशासन की प्राथमिकता : डीएम – परीक्षा को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक- वीक्षक व अभिभावकों के विरुद्ध भी होगी कार्रवाई- डीइओ को एक सप्ताह के अंदर वीक्षक की सूची समर्पित करने का निर्देशपूर्णिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाली मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संवन्न होगी. कदाचार करने वाले परीक्षार्थी व संलिप्त अभिभावक तथा विक्षकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने कही. वे परीक्षा को लेकर शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. डीएम श्री पाल ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस बाबत तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. बताया गया कि इस वर्ष जिले में कुल 18725 छात्र-छज्ञत्रा मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. वही कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिले में 35 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को परीक्षा में प्रतिनियुक्त वीक्षकों की बैठक कर दायित्व व कर्तव्य बोध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कदाचार की स्थिति में संबंधित केंद्राधीक्षक व वीक्षक की जिम्मेवारी तय कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मंसुर आलम को एक सप्ताह के अंदर वीक्षकों की सूची तैयार कर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को हस्तगत करने का निर्देश दिया. बताया गया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर प्रशासन की ओर से एक-एक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त राम शंकर, अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ, सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, बनमनखी एसडीएम मनोज कुमार, बायसी एसडीएम सुनील कुमार, धमदाहा पवन कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कदाचार मुक्त परीक्षा प्रशासन की प्राथमिकता : डीएम
कदाचार मुक्त परीक्षा प्रशासन की प्राथमिकता : डीएम – परीक्षा को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक- वीक्षक व अभिभावकों के विरुद्ध भी होगी कार्रवाई- डीइओ को एक सप्ताह के अंदर वीक्षक की सूची समर्पित करने का निर्देशपूर्णिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाली मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement