हेडिंग : तीन घंटे सड़क जाम-अनियमित बिजली आपूर्ति का विरोधफोटो:- 26 पूर्णिया 03परिचय:- 03- टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, बीकोठी (पूर्णिया)बिजली की अनियमित आपूर्ति से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बड़हरा -बिहारीगंज व मुरलीगंज- बनमनखी मार्ग को दिवरा धनी चौक के समीप शनिवार को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने टायर जलाये और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की. उपभोक्ता खास कर कनीय अभियंता अनिल कुमार के खिलाफ नाराजगी प्रकट कर रहे थे. इस वजह से तीन घंटे तक सड़क यातायात बाधित रहा. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से जाम समाप्त किया गया. दरअसल कई माह से बड़हरा प्रखंड के तीन पंचायत दिवरा धनी, लतराहा व मुलकिया में बिजली का दर्शन कभी-कभी ही हो पाता है. जब भी कनीय अभियंता अनिल कुमार से शिकायत की गयी, उन्होंने शिकायत कर्ता से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. आक्रोशित लोग नियमित बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे थे. तीन घंटे तक जाम रहने के बाद दिवरा धनी पंचायत के सरपंच चंद्र भानु यादव उर्फ लड्डू यादव की पहल पर क्षेत्रवासी की ओर से जाम को तोड़ा गया. सरपंच श्री यादव ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्ष के साथ-साथ सहायक अभियंता राहुल कुमार से भी मोबाइल पर बातचीत हुई है. अभियंता ने चार दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि बड़हरा कोठी प्रखंड के पंचायतों में नियमित बिजली आपूर्ति की पहल की जा रही है. वही धमदाह-मीरगंज फीडर से संध्या में पावर कम होने के कारण सिर्फ बड़हरा मुख्यालय को ही बिजली सप्लाई करना संभव हो पाता है. पावर कम होने के कारण गांव के क्षेत्र में बिजली मुहैया नहीं करायी जा सकती है. मीरगंज फीडर में ट्रांसफाॅर्मर की संख्या बढ़ती है, तो इस समस्या का हल हो जायेगा.
BREAKING NEWS
हेडिंग : तीन घंटे सड़क जाम
हेडिंग : तीन घंटे सड़क जाम-अनियमित बिजली आपूर्ति का विरोधफोटो:- 26 पूर्णिया 03परिचय:- 03- टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, बीकोठी (पूर्णिया)बिजली की अनियमित आपूर्ति से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बड़हरा -बिहारीगंज व मुरलीगंज- बनमनखी मार्ग को दिवरा धनी चौक के समीप शनिवार को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने टायर जलाये और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement