लेसी धमदाहा : प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को विधायक लेसी सिंह की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों के लिए राशि वितरण शिविर आयोजित किया गया. मौके पर प्रखंड क्षेत्र की सभी 26 पंचायतों के 225 लाभुकों के बीच 05-05 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया.
श्रीमती सिंह ने लाभुकों से योजना राशि का सदुपयोग करने की अपील की. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि धमदाहा प्रखंड की एक आदर्श प्रखंड के रूप में पहचान स्थापित की जायेगी. साथ ही बिचौलियों से लोगों को मुक्ति दिलाया जायेगा. उन्होंने लाभुकों से भी बिचौलियों से बचने की अपील की.
कहा कि बिचौलिया के बहकावे में ना आयें. साथ ही बिचौलिया किसी काम कराने के एवज में रुपये मांगता है तो इसकी शिकायत तत्काल ही बीडीओ व एसडीएम से करें. विधायक ने कहा कि अधिकारियों द्वारा दायित्व निर्वहन नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. शिविर के बाद विधायक श्रीमती सिंह ने प्रखंड कार्यालय में एसडीएम पवन कुमार मंडल के साथ समीक्षा बैठक की.
विधायक ने विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. विधायक ने अधिकारियों को ससमय कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी कर्मचारी व पंचायत सेवक को कार्यशैली में सुधार लाने की सलाह दी.
कहा कि लेनेदेन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत पर संबंधित कर्मी व अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीसीएलआर मो मुस्तकीम, बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, सीओ अमर कुमार राय, सीडीपीओ रेणु कुमारी, बीइओ राकेश कुमार मिश्रा, बीएओ राजेंद्र कुमार,
कल्याण पदाधिकारी संतोष पांडेय, महिला प्रसार पदाधिकारी कल्पना आदि मौजूद थे. फोटो: 26 पूर्णिया 14परिचय-बैठक में उपस्थित विधायक लेसी सिंह एवं अन्य