उम्मीदों और खुशियों का त्योहार क्रिसमस आज, तैयारी पूरी पूर्णिया. क्रिसमस को लेकर शहर के गिरजा घरों में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रभु यीशु के जन्म से लेकर क्रिसमस टी तक और गिरजा घरों के साजो-सज्जा से लेकर सेलिब्रेशन तक की तैयारी प्रभु यीशु को मानने वालों ने पूरी कर ली है. आज बड़ा दिन का उत्साह परवान चढ़ेगा. शहर के कैथोलिक चर्च और एमावेल गिरजा घर पूरी तह सज-धज कर तैयार है. गिरजा घरों में बनी झांकियां प्रभु यीशू के जन्म की विस्तृत कहानी बयां कर रही है. गुरुवार को दिन भर क्रिसमस सेलिब्रेट करने वालों की भीड़ कैथोलिक चर्च में बने झांकियों के ईद-गिर्द जमी रही. हालांकि क्रिसमस को लेकर दो दिन पहले से ही क्रिश्चयन मिशनरी के कई संस्थाओं एवं प्रभु ईसा मसीह के चाहने वाले विभिन्न तरीकों से मना रहे हैं. शुक्रवार को शहर के कैथोलिक चर्च में बड़ा दिन की खुशियां उत्साह व उमंगों के साथ परवान चढ़ेगा. बड़ा दिन की खुशियों में शरीक होने और क्रिसमस के त्योहारी उत्साह में शामिल होने समूचा शहर आज के इस त्योहार पर जुटने वाली भीड़ में सभी दूरियां मिट जाती है. गौरतलब है कि आज कैथोलिक चर्च परिसर में छोटे बड़े, अमीर गरीब सभी एक संग दिखेंगे और बड़ा दिन की खुशियों में शरीक होंगे.
BREAKING NEWS
उम्मीदों और खुशियों का त्योहार क्रिसमस आज, तैयारी पूरी
उम्मीदों और खुशियों का त्योहार क्रिसमस आज, तैयारी पूरी पूर्णिया. क्रिसमस को लेकर शहर के गिरजा घरों में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रभु यीशु के जन्म से लेकर क्रिसमस टी तक और गिरजा घरों के साजो-सज्जा से लेकर सेलिब्रेशन तक की तैयारी प्रभु यीशु को मानने वालों ने पूरी कर ली है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement