क्रिसमस को लेकर सेंट्रल जेल के कैदियों को दिया नेकी का उपदेश पूर्णिया. क्रिसमस पर्व को लेकर स्थानीय चर्च में पादरियों की ओर से सेंट्रल जेल में कैदियों को नेकी का उपदेश दिया गया. इस दौरान पादरियों ने परमपिता परमेश्वर के संदेश दिये और नाट्य व भजन के माध्यम से कैदियों को मानवीय प्रेम का पाठ पढ़ाया. महिला एवं पुरुष वार्ड के सैकड़ों कैदियों ने प्रभु यशु के भजन गायन में शामिल होकर सुकून का अनुभव प्राप्त किया. जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर, जेल के चिकित्सक डा मो शाबिर, सहायक अधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा सहित नवभारत मिशन के पादरी बिरजू लाल, कर्मी जागेश्वर पासवान, सालिम पेंटीकोस्टल चर्च के पादरी सिरिल मरांडी आदि की मौजूदगी में महिला वार्ड के कैदियों को केरम व बच्चों को खिलौने दिये गये. पादरी श्री मरांडी ने महिला कैदियों को धैर्यपूर्वक रहने और भविष्य में नेक काम करने का उपदेश दिया. कहा कि चाहे जिस कारण से जेल में सजा काट रहे हो, उससे विचलित होने की जरूरत नहीं है. सकारात्मक सोच अपनाते हुए भविष्य को मानव प्रेम के लिए समर्पित करें. कहा कि परमेश्वर के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. वह सर्व व्याप्त है और हमेशा उन सभी के साथ है. इस दौरान पुरुष कैदियों के बीच भी प्रभु यशु के संदेशों को बताया गया. बाइबिल के पुराने व नये नियमों की जानकारी देते हुए कहा गया कि प्रभु यशु का मतलब बचाने वाला है. वह मुसीबतों में सदैव उनके साथ रहता है, जिसे याद करने पर शांति मिलती है. जेल अधीक्षक श्री प्रभाकर ने कहा कि उनके प्रयास से कैदियों के सुधार हेतु कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. गुरुवार को क्रिसमस के एक दिन पूर्व स्थानीय चर्च के पादरियों की ओर से मानवीय प्रेम का संदेश दिया गया. फोटो:- 24 पूर्णिया 27 से 29परिचय:- 27- भक्ति गीत गाते ईसाई समुदाय के श्रद्धालु 28-प्रार्थना सभा में शामिल जेल के कैदी 29-महिला कैदियों को कैरम भेंट करते जेल अधीक्षक एवं अन्य
BREAKING NEWS
क्रिसमस को लेकर सेंट्रल जेल के कैदियों को दिया नेकी का उपदेश
क्रिसमस को लेकर सेंट्रल जेल के कैदियों को दिया नेकी का उपदेश पूर्णिया. क्रिसमस पर्व को लेकर स्थानीय चर्च में पादरियों की ओर से सेंट्रल जेल में कैदियों को नेकी का उपदेश दिया गया. इस दौरान पादरियों ने परमपिता परमेश्वर के संदेश दिये और नाट्य व भजन के माध्यम से कैदियों को मानवीय प्रेम का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement