रेल सुविधा की मांग को लेकर धरना कसबा. पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत संपूर्ण अभियान मॉनटरिग कमेटी व मजदूर क्रांति संघ के बैनर तले रेलवे स्टेशन कसबा में चार सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व युवा नेता बमबम साह ने किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज साह ने की. श्री साह ने धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कसबा रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाते हुये नये रेलवे लाईन के तहत मोहनी ,मिचार्बाडी ,गेरुआ ,जगैली ,श्रीनगर ,सिघिया ,रानीगंज भाया सुपौल तक रेल चलाने की मांग केंद्रीय रेलवे बोर्ड से की गयी. साथ ही इंटर सिटी व आम्रपाली को जोगबनी से चलाते हुये कसबा स्टेशन में ठहराव की मांग की गयी. सीमाचंल व चित्तपुर एक्सप्रेस का कसबा में ठहराव की मांग रखा गया है. धरना में शामिल लोगों ने कहा कि कसबा रेलवे का ऐतिहासिक अस्तित्व रहा है. 20 लाख से अधिक आबादी इस स्टेशन से जुड़ी है. इस रेलवे स्टेशन की स्थापना 1869 ई में हुई थी. धरने में मुख्य रूप से महेश लाल साह ,दीपक चौधरी ,निरंजन गोस्वामी ,शशि मोहन यादव ,अजय यादव ,शंभू राय ,सागर भारती ,आदि मौजूद थे. वहीं धरना में दंडाअधिकारी सह जीपीएस अशोक सिंह ,रेल जीआरपी पुलिस जोगेंद्र रविदास, बीडीओ लोक प्रकाश अन्य रेलवे कर्मी मौजूद थे. फोटो: 23 पूर्णिया 38परिचय-धरना देते कार्यकर्ता
BREAKING NEWS
रेल सुविधा की मांग को लेकर धरना
रेल सुविधा की मांग को लेकर धरना कसबा. पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत संपूर्ण अभियान मॉनटरिग कमेटी व मजदूर क्रांति संघ के बैनर तले रेलवे स्टेशन कसबा में चार सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व युवा नेता बमबम साह ने किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज साह ने की. श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement