18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकू ने समझाया संपूर्ण टीकाकरण का महत्व

टीकू ने समझाया संपूर्ण टीकाकरण का महत्व धमदाहा. धमदाहा में नियमित टीकाकरण के बारे में जन जागरूकता को बढाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार और यूनिसेफ की ओर से टीकू टॉक कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात जादूगर पीके सिंह ने टीकाकरण […]

टीकू ने समझाया संपूर्ण टीकाकरण का महत्व धमदाहा. धमदाहा में नियमित टीकाकरण के बारे में जन जागरूकता को बढाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार और यूनिसेफ की ओर से टीकू टॉक कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात जादूगर पीके सिंह ने टीकाकरण पर आधारित जादू के खेल दिखाये. इसके अलावा उन्होनें सभी नौ बीमारियों पोलियों, टीबी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस, खसरा, जेई, हिब औैर हेपेटाइटीस बी के बारे में अलग- अलग जादूई खेलों के माध्यम से लोगों को समझाया. गौरतलब है कि टीकू टॉक नियमित टीकाकरण पर आधारित एक एडवोकेसी गतिविधि है. राज्य स्वास्थ्य समिति, यूनिसेफ के की ओर से आयोजित होने वाले इस पहल का मुख्य उददेश्य लोगों को इस पहल के साथ जोड़ कर परिचर्चा, क्विज और जादू शो के माध्यम से नियमित टीकाकरण के बारे में उनकी जागरूकता को बढ़ाना है. इस अनूठी पहल के उद्देेश्य के बारे में लोगों को बताते हुए यूनिसेफ की संचार विशेषज्ञ सुश्री निपुंण गुप्ता ने कहा कि बिहार में पिछले कुछ सालों में नियमित टीकाकरण के कवरेज में काफी सुधार हुआ है यह राष्ट्रीय औसत से बेहतर हुआ. बिहार में हर साल 28 लाख बच्चों का जन्म होता है पर उनमें लगभग 09 लाख बच्चे ऐसे होते है या तो कुछ टीके लगे है या कोई भी टीका नहीं लगते है. हमें यह घ्यान रखना होगा कि कोई भी बच्चा नहीं छूटे साथ ही वो अपने सभी टीके सही समय पर लें. समाज के सभी लोगों की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए उन्होने आग्रह किया सभी लोग आगे आएं और सभी बच्चों का टीकाकरण कराने में सहयोग करें. इस दौरान प्रभारी प्रधानाघ्यापक शैलेश कुमार, स्वतंत्र पत्रकार व समाजसेवी बसु मित्र, अनंत झा, स्वराज विक्टर, राजन शाह, गौतम कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक और समाज के सम्मानित लोग उपस्थित थे. फोटो:- 22 पूर्णिया 33परिचय:- कार्यक्रम में उपस्थित यूनिसेफ प्रतिनिधि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें