वृद्ध की हुई हत्या, परिजन के आवेदन से उलझा मामला
बायसी : थाना क्षेत्र अंतर्गत बायसी पंचायत के पहाड़िया गांव में मारपीट के दौरान भांजी ने गुस्से में आकर बांस के डंडे से मामा के कनपट्टी पर प्रहार किया. इस घटना में 70 वर्षीय मो बारूल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजन शव लेकर खुद थाना तक पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक शव थाना में ही रखा था और एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी. वहीं दूसरी ओर हत्यारोपी भांजी समेत उसके परिजन गांव से फरार बताये जाते हैं.
जबकि मृतक के पुत्र शाह आलम द्वारा थाना में दिये आवेदन के बाद मामला उलझ कर रह गया है. श्री आलम ने आवेदन में कहा है कि उसके पिता की मौत हृदय गति रुकने से हुई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बारूल(70 वर्ष) की दो बहन मोती और मैतू की शादी गांव में ही हुई है.
सोमवार को दिन के लगभग 10 बजे दोनों बहन मोती और मैतू के बीच किसी बात को लेकर विवाद आरंभ हुआ. विवाद ने झगड़े का शक्ल ले लिया. इस बात की सूचना गांव में ही मौजूद मो बारूल को मिली तो हस्तक्षेप करने के उद्देश्य से वे घटनास्थल पर पहुंचे. बीच-बचाव कर रहे बारूल की बात मोती की बेटी मंजरी(28 वर्ष) को नागवार गुजरी.
उसकी पहले अपने मामा से कहासुनी हुई और फिर उसने गुस्से में आकर पास में पड़े डंडे को उठा कर मामा के कनपट्टी पर जोरदार प्रहार किया. मो बारूल बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक के बेटे शाह आलम और भाई समेत अन्य परिजनों ने शव उठा कर थाना लाया.
टिप्पणी मृतक के आवेदन के बावजूद लाश का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट हो जायेगा कि मौत हत्या है या हृदय गति रुकने से हुई है. इसके बाद एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया