पियक्कड़ों से परेशान महिलाएं पहुंची थाना
रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदी पंचायत स्थित चांदी कठवा वार्ड नंबर सात चांदी जीविका महिला ग्राम संगठन लोहिया मुशहरी की दर्जनों महिला ने शनिवार को थाना का घेराव किया. महिलाओं ने चांदी कठवा मुशहरी में देशी शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. कहा कि शाम ढलते ही पियक्कड़ों का यहां हुजूम लग जाता है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है.
महिलाओं ने कहा कि दिन भर मेहनत कर उनके पति 200 रुपये कमाते हैं और 150 रुपये की शराब पी जाते हैं. ऐसे में महज 50 रुपये में घर चलाना मुश्किल होता है. लेकिन विरोध करने पर पति मारपीट मारपीट करते हैं. महिलाओं ने प्रशासन से शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही इस कार्य में उचित सहयोग का भी भरोसा दिलाया. कहा कि सरकार ने भी शराबबंदी की घोषणा की है और इसका अनुपालन होना चाहिए. शीघ्र शराब बिक्री नहीं रूकी, तो जबरन इसे बंद कराया जायेगा.
महिलाओं ने बताया कि पंचायत के पैकागोला मुशहरी धंगरसी टोल लोहिया नगर मुशहरी, खाखोबारी मुशहरी, चांदी बाड़ी, रजीगंज, पंचायत के ठाकुरबाड़ी मुशहरी, बड़ी मुशहरी, श्रीनगर मुशहरी, गुमटी टोला मुशहरी, रानीपतरा बस्ती दरगाह, डिमिया पंचायत एवं बेलौरी के मुशहरी टोला में धड़ल्ले अवैध शराब बिक्री का कारोबार जारी है.
इस पर भी रोक लगाने की आवश्यकता है. मौके पर संगठन की अध्यक्ष लगनी देवी, सचिव सरिता देवी, कोषाध्यक्ष मीना देवी, सदस्य मीरा देवी, गीता देवी, रेणु देवी, मंती देवी, रानी देवी, पूनम देवी, रत्ना देवी, कलावती देवी, हाजरा खातून, सोनी देवी, कंचन देवी, पिंकी देवी, रीना देवी आदि मौजूद थी.