22 डाक घरों में कोर बैंकिंग सेवा आरंभ पूर्णिया. पूर्णिया प्रमंडल के 22 डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवा आरंभ कर दी गयी है. इसमें धमदाहा व गुलाबबाग के उप डाकघर भी शामिल हैं. आशय की जानकारी प्रमंडलीय डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने दी है. श्री सिंह ने बताया कि दिसंबर माह के अंत तक पांच अन्य डाक घरों को कोर बैंकिंग से जोड़ने का लक्ष्य लिया गया है और इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. श्री सिंह ने बताया कि सूबे में कोर बैंकिंग सेवा आरंभ करने वाला पूर्णिया पहला प्रमंडल है. इस सेवा के आरंभ होने से ग्राहक अन्य बैंकों की तरह लेन-देन कर सकेंगे. किसी भी डाक शाखा में अपने खाते में राशि जमा व निकासी की जा सकेगी. कहा कि बैंकों में बढ़ी भीड़ के मद्देनजर इस सेवा के आरंभ होने से ग्राहकों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. मौके पर डाक निरीक्षक जय चंद्र राय, विक्रम कुमार, संजीव कुमार चौधरी, संजीत कुमार भगत, डाकपाल वशिष्ठ कुमार, गिरीश मंडल आदि मौजूद थे. फोटो : 18 पूर्णिया 31परिचय : डाक घर
BREAKING NEWS
22 डाक घरों में कोर बैंकिंग सेवा आरंभ
22 डाक घरों में कोर बैंकिंग सेवा आरंभ पूर्णिया. पूर्णिया प्रमंडल के 22 डाकघरों में कोर बैंकिंग सेवा आरंभ कर दी गयी है. इसमें धमदाहा व गुलाबबाग के उप डाकघर भी शामिल हैं. आशय की जानकारी प्रमंडलीय डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने दी है. श्री सिंह ने बताया कि दिसंबर माह के अंत तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement