Advertisement
कौन सुनेगा, किसको सुनाएं, इसलिए…
बनमनखी : दो पंचायतों के बीच में तकरीबन दो हजार फीट लंबी सड़क निर्माण कार्य वर्षों से लंबित है. जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही पंचायत के महराजी से होकर बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही मिलिक स्थित जिवछपुर कुंवारी टोला वार्ड नंबर चार को जोड़ने वाली सड़क निर्माण नहीं होने से आमलोगों को आवागमन […]
बनमनखी : दो पंचायतों के बीच में तकरीबन दो हजार फीट लंबी सड़क निर्माण कार्य वर्षों से लंबित है. जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही पंचायत के महराजी से होकर बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही मिलिक स्थित जिवछपुर कुंवारी टोला वार्ड नंबर चार को जोड़ने वाली सड़क निर्माण नहीं होने से आमलोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन इस ओर उदासीन बना हुआ है. आलम यह है कि वर्षों से उपेक्षा की मार झेल रहे ग्रामीण अब सड़क निर्माण की आस भी छोड़ चुके हैं. गौरतलब है कि सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से लंकर जनप्रतिनिधि तक कई बार गुहार लगायी है. लेकिन अब तक नतीजा सिफर ही रहा है.
गड्ढे में तब्दील है सड़क : उक्त सड़क की स्थिति ऐसी है कि सड़क कम और गड्ढ़े ज्यादा नजर आते हैं. जिसके कारण सड़क किनारे बसे लोगों की समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है. हलकी बारिश में भी जल जमाव व कीचड़ आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. गौरतलब है कि सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बन जाते हैं, जहां बारिश में जल जमाव की समस्या हो जाती है.
गौरतलब है कि सड़क में जानकीनगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर फरसाही मुखिया देवानंद राय की ओर से तकरीबन महराजी से 500 फीट तक ईंट सोलिंग का कार्य कराया गया है. ईंट सोलिंग के बाद रामनगर फरसाही मिलिक की सीमा प्रारंभ होती है. पंचायत के मुखिया संजय पासवान ने बताया कि वर्ष 2014 में इस सड़क पर मनरेगा योजना के तहत मिट्टी का कार्य आरंभ किया गया. लेकिन कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है.
आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ निर्माण : इस सड़क निर्माण को लेकर चुनावी माहौल में हमेशा राजनीतिक सरगर्मी तेज रही है. भोली भाली जनताओं की भावनाओं से खिलवाड़ होता रहा है.
तकरीबन डेढ़ साल पहले लोक सभा चुनाव के दौरान भी सभी दलों के राजनेताओं ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था. इसके उपरांत हाल में ही संपन्न विधानसभा चुनाव में भी नेताओं ने सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया. लेकिन नेताओं के आश्वासन केवल चुनावी जुमले साबित हुए और जनता आज भी सड़क निर्माण का केवल इंतजार ही कर रही है. सांसद से लेकर विधायक तक के आश्वासन के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement