असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एकदिवसीय सेमिनार आयोजित पूर्णिया. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए स्थानीय टाउन हॉल में श्रम विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में श्रम अधिकारियों के अलावा मजदूर यूनियन के पदाधिकारी एवं दर्जनों पुरुष तथा महिला मजदूरों ने भाग लिया. श्रमिकों को संबोधित करते हुए श्रम अधिकार(कृषि श्रमिक) कुमार आलोक रंजन ने कहा कि बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लाभार्थ अनेक कार्यक्रम एवं योजनाओं का संचालन किया गया है. अधिकांश श्रमिकों को सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी नहीं होने के कारण वे सभी लाभ से वंचित रह जाते हैं. सेमिनार आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को विभागीय योजनाओं और श्रम अधिनियमों की जानकारी देना है. श्री रंजन ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत विभिन्न नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों को उनके परिश्रम के बदले उचित मजदूरी भुगतान के लिए कृत संकल्प है. सरकार की ओर से विभिन्न नियोजनों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भुगतान कराने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक श्रम अधिकार बहाल किये गये हैं. प्रखंड स्तर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जिला स्तर पर श्रम अधीक्षक, प्रमंडल स्तर पर सहायक श्रमायुक्त एवं उप श्रमायुक्त तथा राज्य स्तर पर संयुक्त श्रमायुक्त और श्रमायुक्त को विभिन्न नियोजनों में निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाने के लिए निरीक्षक की शक्तियां प्रदत्त की गयी है. निर्धारित मजदूरी से कम मजदूरी भुगतान के मामले में श्रमिक सीधे अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायत विभाग के स्थानीय पदाधिकारी के दे सकते हैं. सेमिनार में बाल श्रम अधिनियम 1986 के अंतर्गत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराना गैर कानूनी घोषित किया गया है. दोषियों के विरुद्ध अर्थदंड एवं कारावास दंड का प्रावधान है. इसके लिए विभाग के धावा दल समय-समय पर छापेमारी अभियान करते रहते हैं. उन्होंने अन्य लाभकारी योजनाओं में बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्रम, कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008 बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाएं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना की जानकारी दी गयी. भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री इंद्रदेव यादव ने श्रमिकों के अधिकारों की जानकारी देते हुए पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर मजदूर संघ बनाने की अपील की. इस मौके पर श्रम अधीक्षक जावेद रहमत, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोहर कुमार, मनोज कुमार सिंह, परितोष कुमार सिंह, बिंदु कुमार सिंह, सुजीत कुमार के अलावा हिंद खेत मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद दास, इस्लामुद्दीन आदि मौजूद थे. फोटो:- 17 पूर्णिया 03 एवं 04परिचय:- 03- सेमिनार को संबाधित करते श्रम अधिकारी04- सेमिनार में उपस्थित श्रमिक
BREAKING NEWS
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एकदिवसीय सेमिनार आयोजित
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एकदिवसीय सेमिनार आयोजित पूर्णिया. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए स्थानीय टाउन हॉल में श्रम विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में श्रम अधिकारियों के अलावा मजदूर यूनियन के पदाधिकारी एवं दर्जनों पुरुष तथा महिला मजदूरों ने भाग लिया. श्रमिकों को संबोधित करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement