24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड की भौगोलिक सीमा का हो स्थल सत्यापन : डीएम

वार्ड की भौगोलिक सीमा का हो स्थल सत्यापन : डीएम – जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायती राज एवं सामाजिक सुरक्षा की बैठकपूर्णिया. जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों की बैठक हुई.बैठक के दौरान डीएम ने पंचायत निर्वाचन 2016 को लेकर जारी […]

वार्ड की भौगोलिक सीमा का हो स्थल सत्यापन : डीएम – जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायती राज एवं सामाजिक सुरक्षा की बैठकपूर्णिया. जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों की बैठक हुई.बैठक के दौरान डीएम ने पंचायत निर्वाचन 2016 को लेकर जारी मतदाता सूची के वार्ड वार विखंडन कार्य की जानकारी ली.कहा कि 28 दिसंबर को प्रारूप का प्रकाशन किया जाना है.इसके उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण किया जायेगा. डीएम ने सभी बीडीओ को मत पेटिका मतपेटिका का भौतिक सत्यापन कर आवश्यकतानुसार अधियाचना भेजने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया.साथ ही दो दिनों के अंदर प्रत्येक वार्ड की भौगोलिक सीमा का स्थल सत्यापन करने का निर्देश दिया गया.बैठक के दौरान बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के डाटाबेश को डिजिटाईज किया जा रहा है.डीएम ने इके लिए सभी लाभार्थियों का बैंक खाता व अन्य दस्तावेज अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.कहा कि जिन लाभुकों का अब तक बैंक खाता नहीं खुल सका है, अविलंब उनका खाता खुलवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय.साथ ही उन्होंने पेंशन योजना के लिए पूर्व में उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया.कहा कि डीजल अनुदान के लंबित आवेदनों का निष्पादन 25 दिसंबर तक कर लिया जायेगा.उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये.मौके पर उप विकास आयुक्त राम शंकर, सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार विवेकानंद, समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक प्रदीप कुमार सहित सभी एसडीएम व बीडीओ उपस्थित थे.फोटो : 15 पूर्णिया 23परिचय : बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य———————————–31 तक पूर्ण करें एनपीआर का डाटा इंट्रीपूर्णिया. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को अमौर व बैसा प्रखंड तथा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने पंजियों की जांच की तथा आवश्यक निर्देश भी दिये.डीएम ने धान अधिप्राप्ति को लेकर सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को प्रत्येक पैक्स में आर्द्रता मापक यंत्र तथा एंड्रॉइड मोबाइल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.उन्होंने पंचायत निर्वाचन को लेकर बीडीओ को कई निर्देश दिये.साथ ही इंदिरा आवास योजना के लाभुकों को द्वितीय किश्त का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा.डीएम ने एनपीआर के डाटा इंट्री का कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया.कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.इस दौरान उनके साथ डीडीसी राम शंकर, सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, बायसी एसडीएम सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें