आंगनबाड़ी केंद्र के भाड़ा का नहीं हो रहा भुगतान श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र में किराये पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के मकान मालिक को बीते दो वर्ष से किराया का भुगतान नहीं किया गया है. इस वजह से मकान मालिक में आक्रोश व्याप्त है. किराये के मकान में संचालित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को अब मकान मालिक का कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि मकान मालिकों द्वारा सेविका पर मकान खाली करने का भी दबाव बनाया जा रहा है. इस वजह से दोनों पक्ष के बीच अविश्वास का भाव भी पैदा हुआ है. मकान मालिकों को इस बात का शक है कि सेविका व सहायिका के स्तर पर ही भाड़ा देने में आनाकानी की जा रही है. जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र में समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा कुल 95 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. जिसमें 75 आंगनबाड़ी केंद्र किराये के मकान में संचालित हो रहा है. नियमानुसार मकान मालिक को प्रति केंद्र प्रति माह 200 रुपये किराये के तौर पर देना है. मकान मालिकों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र में टीएचआर की राशि तथा सेविका-सहायिका के मानदेय भुगतान के लिए प्रत्येक माह राशि का भुगतान किया जाता है. जबकि किराये के भुगतान के लिए विभाग उदासीन रवैया अपना रहा है. इस बाबत सीडीपीओ रचना ने कहा कि आवंटन के अभाव के कारण बीते दो वर्ष से भाड़े का भुगतान नहीं किया गया है. आवंटन आते ही भुगतान कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी केंद्र के भाड़ा का नहीं हो रहा भुगतान
आंगनबाड़ी केंद्र के भाड़ा का नहीं हो रहा भुगतान श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र में किराये पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के मकान मालिक को बीते दो वर्ष से किराया का भुगतान नहीं किया गया है. इस वजह से मकान मालिक में आक्रोश व्याप्त है. किराये के मकान में संचालित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को अब मकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement