Advertisement
कोहरे का प्रकोप जारी, सर्द रहा मौसम
पूर्णिया : जिले में कोहरे का प्रकोप गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. हालांकि दोपहर बाद कोहरे से लोगों को राहत मिली. लेकिन पछुआ हवा के कारण सिहरन दिन भर बनी रही. हालांकि राहत की बात यह रही कि दोपहर करीब एक बजे धूप खिलने के साथ तापमान कुछ हद तक सामान्य हुआ, जिससे […]
पूर्णिया : जिले में कोहरे का प्रकोप गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. हालांकि दोपहर बाद कोहरे से लोगों को राहत मिली. लेकिन पछुआ हवा के कारण सिहरन दिन भर बनी रही. हालांकि राहत की बात यह रही कि दोपहर करीब एक बजे धूप खिलने के साथ तापमान कुछ हद तक सामान्य हुआ, जिससे जनजीवन भी सामान्य होता नजर आया. इससे पूर्व बुधवार को शाम ढलते ही कोहरे ने पूरी तरह अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया. रात आठ बजे के बाद सड़कों पर वाहनों का परिचालन लगभग थम सा गया.
20 मीटर से भी कम रही दृश्यता
बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह शहर में कोहरे का अंधेरा कुछ ऐसा छाया कि दृश्यता 20 मीटर से भी कम हो गयी. शाम ढलने के साथ ही कोहरे ने पांव पसारना शुरू कर दिया था, जो समय के साथ बढ़ता चला गया. गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे धूप की पहली किरण नजर आयी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. बुधवार की रात न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. वहीं गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री व अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस रहा.
अभी और गिरेगा तापमान
मौसम विशेषज्ञों एवं विभाग के अनुसार अभी आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और भी अधिक गिरावट आ सकती है.बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री तथा न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वही गुरुवार को अधिकतम 23 व न्यूनतम 13 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री ही रहने की उम्मीद है.जबकि न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ कर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.15 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान दहाई अंक से भी नीचे जाने की संभावना जतायी गयी है.हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग एवं विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक नियमित धूप खिलने के आसार हैं.
रेंग रही थी गाड़ियां : बुधवार का दिन यू तो पूरी तरह कोहरे के ही नाम रहा.लेकिन शाम ढ़लते ही कोहरे ने शहर को पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया. हालात यह थी कि सड़कों पर गाड़ियां दौड़ने के बजाये रेंगती नजर आयी. गुरुवार की सुबह भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रही. कोहरे के कारण वाहनों का परिचालन अपेक्षाकृत कम रहा. वही जो वाहन सड़कों पर दिखे, कोहरे ने उनकी रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement