सवा बारह करोड़ की लागत से होगा नौ सड़कों का निर्माण : सांसद पूर्णिया. शहरी क्षेत्र में सवा बारह करोड़ राशि के लागत से नौ सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री विकास व नगर विकास योजना के तहत किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम में शहर एवं गांव के गली व नालों का निर्माण भी शामिल है. उक्त जानकारी सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता में दी. सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि शहर को सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता है. कहा कि शहरी क्षेत्र के नौ जगहों पर निर्माण होने वाले सड़कों में लाइन बाजार से कब्रिस्तान होते हुए अरबिया कॉलेज से नेवालाल चौक, एनएच 31 से पशुपालन अस्पताल से नया टोला होते हुए खीरू चौक, एन एच 31 से महबूब खां टोला जानेवाली सड़क का पक्कीकरण किया जायेगा. रामबाग स्थित प्रोफेसर कॉलोनी एवं रामबाग स्थित सड़क नं 02 एवं सड़क नं 03 में पक्की सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसी प्रकार नगर निगम के वार्ड संख्या 38 के सरदार टोला से ऐना महल पोखर एवं वार्ड संख्या 39 में एनएच 31 के सामने सामने सिंघिया बस्ती में सड़क निर्माण होगा. रामबाग रेलवे गुमटी से सरना चौक खेरूगंज तक पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि आनेवाले दिनों में मधुबनी मझली चौक से बक्साघाट तक एवं हासदा रोड से जीरो माइल तक जाने वाले सड़क का भी निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इस मौके पर जदयू नेता जवाहर यादव, सिघेश्वर मेहता, पप्पू मेहता, पंकज साह, बबलू विश्वास, अजीत भगत आदि मौजूद थे. फोटो: 6 पूर्णिया 19परिचय: प्रेस वार्ता को संबोधित करते सांसद संतोष कुशवाहा.
BREAKING NEWS
सवा बारह करोड़ की लागत से होगा नौ सड़कों का नर्मिाण : सांसद
सवा बारह करोड़ की लागत से होगा नौ सड़कों का निर्माण : सांसद पूर्णिया. शहरी क्षेत्र में सवा बारह करोड़ राशि के लागत से नौ सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री विकास व नगर विकास योजना के तहत किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम में शहर एवं गांव के गली व नालों का निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement