अज्ञात चोरों ने काटा पौधा
श्रीनगर : कसबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सधुवैली गांव के ईदगाह बहियार में लगे आम तथा कदम के पौधा को शुक्रवार की रात्रि कुछ अज्ञात चोरों ने काट लिया. इस घटना की जानकारी तत्काल सधुवैली गांव निवासी भूमि मालिक मो कमरूद्दीन ने स्थानीय पंचायत सरपंच फिरोज आलम को दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच फिरोज आलम, पंचायत मुखिया परवेज आलम शनिवार के सुबह बहियार पहुंच कर अज्ञात चोरों द्वारा कटे पौधे का जायजा लिया और इस घटना पर दुख प्रकट किया. जमीन मालिक मो कमरूद्दीन ने बताया कि गांव के ईदगाह बहियार के 65 डिसमिल भूमि में एक वर्ष पूर्व आम एवं कदम के वृक्ष लगाये हैं जिसकी निगरानी वह किया करता था. शुक्रवार की रात्रि कुछ अज्ञात लोगों ने खेत में लगे पौधा को काट डाला है.