सपने सच करने का हो जज्बा : एसपीजिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज, कलाकारों ने बिखेरा जलवापनी प्रतिभा को जानने और संवारने से ही होंगे सफलएसपी, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, ओएसडी व सदर एसडीएम ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रतिनिधि, पूर्णिया कला संस्कृति व युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कला भवन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शनिवार को शुभारंभ हुआ. पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी, सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता डाॅ रवींद्र नाथ, ओएसडी सत्येंद्र कुमार सिंह व सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर एसपी निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि सपना हर व्यक्ति देखता है, लेकिन उसे सच करने का जज्बा होना चाहिए. सफलता का कोई शॉर्टकट नहींउन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि सपने वो नहीं, जो सो कर देखे जाते हैं, सपने वो हैं जो सोने नहीं देते. सपना वो होना चाहिए जो आप चाहते हैं और उसे पाने के लिए आपके अंदर जुनून होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति में छात्र अक्सर अपनी असफलता के लिए शिक्षकों पर दोषारोपण करते हैं. कुछ हद तक शिक्षक इसके लिए जिम्मेवार हो सकते हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि असफलता के लिए जिम्मेवार स्वयं छात्र होता है. एसपी ने कहा कि सफलता का यू तो कोई शॉर्टकट नहीं होता है, लेकिन अपनी प्रतिभा की पहचान और उसके विकास से सफलता मिलने की संभावना प्रबल होती है. सफलता चाहिए तो प्रतिभा के विकास के लिए प्रयासरत रहना होगा, अवसर मिलना तय है. इन अवसरों का उपयोग करना होगा. एसपी ने कहा कि सफलता निश्चित तौर पर उत्साह प्रदान करती है, लेकिन असफलता भी क्षमता विकास की सीख प्रदान करती है, लिहाजा इसके लिए प्रयत्नशील रहने की आवश्यकता है. इससे पूर्व अधिकारियों ने कलाकृतियों का मुआयना किया तथा कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. इसके साथ ही कला के क्षेत्र में निरंतर विकास की आवश्यकता जतायी. अधिकारियों ने युवा महोत्सव को कलाकारों के लिए एक अवसर करार दिया तथा कलाकृतियों के लिए कलाकारों की प्रशंसा की.
BREAKING NEWS
सपने सच करने का हो जज्बा : एसपी
सपने सच करने का हो जज्बा : एसपीजिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज, कलाकारों ने बिखेरा जलवापनी प्रतिभा को जानने और संवारने से ही होंगे सफलएसपी, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, ओएसडी व सदर एसडीएम ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रतिनिधि, पूर्णिया कला संस्कृति व युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कला भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement