कृषि और किसान का विकास सरकार की प्राथमिकता: सांसद प्रतिनिधि, पूर्णियादेश भर में तकरीबन 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर आधारित है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे में कृषि के विकास व किसानों की उन्नति के लिए कटिबद्ध हैं. कृषि विकास के लिए कई योजना चल रही है. इतना ही नहीं कृषि क्षेत्र में उन्नत पैदावार और किसानों को बेहतर लाभ मिले, इसके लिए वैज्ञानिक विधि से खेती करने को लेकर लगातार सरकारी मशीनरी प्रयासरत है. उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को कही. सांसद खुश्कीबाग स्थित कृषि संस्थान परिसर में किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड के वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि वर्तमान में वैज्ञानिक विधि से ही खेती कर उन्नत पैदावार का लाभ लिया जा सकता है. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में किसान खेती को उद्योग के रूप में परिवर्तित कर खेती करें, तो बिहार उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ सकता है. कार्यक्रम का आयोजन अंतराष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर किया गया था. मौके पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के वीरपुर हांसदा, भोगा करियात, बियारपुर सहित अन्य पंचायतों से आये किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि तत्काल 696 मृदा कार्ड का किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला भर में 7000 मिट्टी का सेंपल लिया गया है, जिसमें 2500 की जांच हो चुकी है. इस अवसर पर मौजूद सहायक निदेशक जिला मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला सतीश कुमार ने बताया कि किसानों को मिट्टी की उर्वरा शक्ति व समानुपातिक मात्रा में कृषि कार्य के समय खाद के प्रयोग को लेकर सभी जानकारी इस माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है. मौके पर मौजूद किसानों को कृषि क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानिकों ने भी संबोधित किया. फोटो:- 04 पूर्णिया 15परिचय:- मृदा हेल्थ कार्ड वितरित करते सांसद
BREAKING NEWS
कृषि और किसान का विकास सरकार की प्राथमिकता: सांसद
कृषि और किसान का विकास सरकार की प्राथमिकता: सांसद प्रतिनिधि, पूर्णियादेश भर में तकरीबन 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर आधारित है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे में कृषि के विकास व किसानों की उन्नति के लिए कटिबद्ध हैं. कृषि विकास के लिए कई योजना चल रही है. इतना ही नहीं कृषि क्षेत्र में उन्नत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement