स्कूल के वार्षिकोत्सव पर समारोह आयोजित प्रतिनिधि, अमौर न्यू सेंट जेवियर्स स्कूल सिरोटोल हलालपुर परिसर में वार्षिकोत्सव का आयोजन प्राचार्य फादर अगस्टस्य की अध्यक्षता में किया गया.मुख्य अतिथि शमी अख्तर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि विकर जेनरल ऑफ द डायसीस ऑफ पूर्णिया फादर फ्रांसीस एवं संत फ्रांसीस जेवियर्स स्कूल किशनगंज के प्राचार्य फादर फुल जेम्स का स्वागत सचिव फादर राजेंदर ने बुके प्रदान कर किया.प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पर आधारित व छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अंग्रेजी में प्रस्तुत नाट्य रहा.वही भरत नाट्यम, क्लासिकल डांडिया, संथाली नृत्य व झारखंड की मशहूर नाग नृत्य की भी प्रस्तुति की गयी. बच्चों की प्रस्तुति ने अभिभावकों की खूब तालियां बटोरी.सुबह आरंभ हुआ कार्यक्रम देर शाम तक चला. मुख्य अतिथि शमी अख्तर ने प्रस्तुतियों की जम कर सराहना की. साथ ही बच्चों के मंगल भविष्य की कामना की.फादर अगस्टस्य ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को भी उच्च शिक्षा मिलनी चाहिए.बच्चों में शिक्षा के प्रसार के लिए विद्यालय प्रबंधन प्रतिबद्ध है और इस दिशा में आवश्यक सुधार भी किये जा रहे हैं.फोटो-4 पूर्णिया 3,4परिचय: वार्षिकोत्सव पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.
BREAKING NEWS
स्कूल के वार्षिकोत्सव पर समारोह आयोजित
स्कूल के वार्षिकोत्सव पर समारोह आयोजित प्रतिनिधि, अमौर न्यू सेंट जेवियर्स स्कूल सिरोटोल हलालपुर परिसर में वार्षिकोत्सव का आयोजन प्राचार्य फादर अगस्टस्य की अध्यक्षता में किया गया.मुख्य अतिथि शमी अख्तर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि विकर जेनरल ऑफ द डायसीस ऑफ पूर्णिया फादर फ्रांसीस एवं संत फ्रांसीस जेवियर्स स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement