पूर्णिया : श्रीनगर थाने में थानाध्यक्ष व चौकीदार के साथ चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बैठक की. बैठक में बच्चों की समस्याओं को लेकर चाइल्ड लाइन द्वारा जानकारी दी गयी.
चाइल्ड लाइन के क्रियाकलापों और टॉल फ्री नंबर 1098 पर भटके बच्चों के बारे में सूचना देने को कहा गया. बैठक में सदस्य मनीष कुमार चंद्रवंशी, अजीत कुमार व थाना क्षेत्र के चौकीदार मौजूद थे.
डीजल अनुदान की मांग, पूर्णिया. लोजपा नेता बद्री नारायण मेहता ने जिला प्रशासन से खरीफ डीजल अनुदान उपलब्ध कराने की मांग की है. इसके अलावा कहा है कि धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खुलने से किसानों को परेशानी हो रही है.
नागरिक संघर्ष मोरचा ने दिया अल्टीमेटम, पूर्णिया. नागरिक संघर्ष मोरचा 15 दिनों के बाद नगर निगम के गैर कानूनी टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगा.
उक्त आशय का निर्णय मोरचा की कोर कमेटी की बैठक में गुरुवार को लिया गया. बैठक की अध्यक्षता संयोजक सुनील कुमार सिंह ने किया. बैठक में कहा गया कि गैर कानूनी टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन की जानकारी लिखित रूप से जिलाधिकारी से लेकर तमाम स्थानीय और वरीय अधिकारियों को दी गयी है.