18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की पिटाई कर हत्या, फिर फांसी पर लटकाया

महिला की पिटाई कर हत्या, फिर फांसी पर लटकाया प्रतिनिधि, बायसीथाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हरिया पंचायत के हरगाछी गांव में सोमवार की रात एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वहीं बाद में साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से फांसी का फंदा बना कर लटका दिया गया. जानकारी अनुसार यशोदा देवी (30)सोमवार को सुबह से […]

महिला की पिटाई कर हत्या, फिर फांसी पर लटकाया प्रतिनिधि, बायसीथाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हरिया पंचायत के हरगाछी गांव में सोमवार की रात एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वहीं बाद में साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से फांसी का फंदा बना कर लटका दिया गया. जानकारी अनुसार यशोदा देवी (30)सोमवार को सुबह से ही घरेलू कार्य में व्यस्त थी. जबकि उसका पति मनोज मंडल मक्का का बीज लेने बाजार गया हुआ था. देर शाम जब वह बीज लेकर घर लौटा तो घर में चारों तरफ धान बिखरा पड़ा था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में बहस शुरू हुई. बहस से नाराज मनोज मंडल ने बांस से यशोदा की पिटाई शुरू कर दी. तत्काल मामला शांत हो गया. पिटाई से आहत यशोदा ने पूरे घटना की सूचना अपने मां को मोबाइल पर दी और वापस मायका ले जाने की गुहार लगायी. मृतका के परिजनों की मानें तो उसने मोबाइल पर अपनी हत्या की आशंका भी जाहिर की थी. परिजनों ने बताया कि यशोदा काफी डरी-सहमी थी. देर रात मनोज ने डगरुआ प्रखंड के कोयला स्थित अपने ससुराल में फोन कर ससुर सिंहेश्वर महतो तथा सास कमिया देवी को यशोदा के मौत की जानकारी दी. मनोज ने बताया कि यशोदा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं. मृतका यशोदा के दो पुत्र सुबोध (10), भरत (08) व एक पुत्री गूंजा (06) है. परिजनों का आरोप है कि यशोदा की पीट-पीट कर हत्या की गयी है और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है. टिप्पणी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पायेगा कि मृतका ने फांसी लगायी थी या फिर पिटाई से उसकी मौत हुई है. टीपी सिंह, थानाध्यक्ष, बायसी फोटो:- 01 पूर्णिया 15 एवं 16परिचय: 15- मृतका 16- घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें