21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नतीजे के बाद चिंता नहीं, चिंतन की जरूरत: उदय सिंह

भवानीपुर : कोई जीत आखिरी जीत नहीं और कोई हार आखिरी हार नहीं होती है. हर जीत और हार के बाद सबक लेने की जरूरत है. हार से सबक लें और नतीजे के बाद चिंता नहीं चिंतन की जरूरत है. उक्त बातें पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने सोमवार को बलदेव उच्च विद्यालय […]

भवानीपुर : कोई जीत आखिरी जीत नहीं और कोई हार आखिरी हार नहीं होती है. हर जीत और हार के बाद सबक लेने की जरूरत है. हार से सबक लें और नतीजे के बाद चिंता नहीं चिंतन की जरूरत है.

उक्त बातें पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने सोमवार को बलदेव उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजित रूपौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह ने कहा कि हार से सबक लेकर सभी कार्यकर्ता आगे की रणनीति तय करें, ताकि क्षेत्र में राजग का जनाधार फिर से बढ़ सके.

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि 2015 का विधानसभा चुनाव भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए काली रात के समान रहा. उन्होंने कहा कि हार से सबक लेकर हमें आगे बढ़ना है, इसके लिए सबसे जरूरी है कि ग्रामीण स्तर तक के भाजपा के संगठन मजबूत और सशक्त हो.

इसके लिए अभी से जुट जाना होगा. कहा कि यह सोचने की जरूरत है कि वर्ष 2014 के बाद पुन: 2015 में हमारी हार क्यों हुई. कहा कि आम जनता छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर परेशान है, जिसकी मदद के लिए कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा. बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व जिप अध्यक्ष क्रांति देवी, अमित कुमार सिंह एवं अनंत भारती सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

इस मौके पर महामंत्री राजू मंडल, शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अजीत सिंह, युवा मोरचा अध्यक्ष राजू सिंह, निहार चंद्र, प्रशांत कुमार, उपेंद्र भगत, धनराज मललोढ़ा आदि मौजूद थे. फोटो:- 30 पूर्णिया 12परिचय:- बैठक में उपस्थित पूर्व सांसद उदय सिंह व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें