जलालगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता हाई व लो वोल्टेज की परेशानी झेलने को बाध्य है. क्षेत्र के हरचंद्रपुर, सरसोनी, महियारपुर, न्यू कॉलोनी, एकंबा, पोड़ा आदि क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या से लोग काफी परेशान है. इन क्षेत्रों के उपभोक्ता बताते हैं कि वोल्टेज केअप-डाउन को लगातार झेल रही है.
जिस कारण उपभोक्ता टोका प्रणाली से अपने घरों में बिजली सेवा का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं. क्षेत्र के कई भागों में उपभोक्ता टोका लगा कर खतरों से खेल रहे हैं. विद्युत विभाग टोका सिस्टम देखने के बाद भी पूरे मामले से अनजान बनी हुई है. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि विद्युत विभाग वोल्टेज संबंधी शिकायत कई बार की गयी है.
मगर इस ओर कोई सुधी नहीं लिया जा रहा है.विद्युत पोल पर बांस के सहारे तार को एक तार से दूसरे तार में जोड़ते हैं, जो बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है. उपभोक्ता भी इस काम को मजबूरी में करने को बाध्य है. इसका मुख्य कारण है कि जिस तार (फेज) में वोल्टेज होता है ,उसी में उपभोक्ता तार को जोड़ देते हैं.
यदि कभी शॉर्ट सर्किट हुई तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. उपभोक्ता शाम के वक्त काफी परेशान होते नजर आते हैं. बाजार से सटे ट्रांसफार्मर संख्या तीन के उपभोक्ता इस परेशानी को वर्षों से झेल रहे हैं. फोटो- 28 पूर्णिया 2परिचय- हरचंद्रपुर में टोका प्रणाली से विद्युत प्राप्त करते उपभोक्ता.