पूर्णिया : एनसीसी दिवस के मौके पर शनिवार को महिला कॉलेज परिसर से शनिवार को भागलपुर गर्ल्स बटालियन-02 की छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी. कॉलेज की प्राचार्य डाॅ रीता सिन्हा ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता नियमित अभ्यास की चीज है. स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ समाज की कल्पना संभव है.
लिहाजा नित्य जीवन में स्वच्छता को समाहित करने की आवश्यकता है. हम स्वच्छ होंगे, तो समाज भी स्वच्छ होगा. प्राचार्य ने छात्राओं को स्वच्छता शपथ भी दिलाया.इससे पूर्व छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
रैली के दौरान छात्राओं ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया.इस दौरान ‘ हम सब ने यह ठाना है, स्वच्छ भारत बनाना है ‘, ‘ गंदगी हटायें, स्वच्छता अपनायें ‘ आदि नारे लगाये.पुन: कॉलेज पहुंच कर रैली का समापन हुआ.एनसीसी शिक्षिका लेफ्टिनेंट कुमारी मृदुलता ने छात्राओं को एनसीसी के महत्व, कर्तव्य व इतिहास से अवगत कराया.
उन्होंने छात्राओं को अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की.मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो एसएस हैदर, डा बीएन झा, डा पीके झा, प्रो डा गजाधर यादव, डा आरएल सिंह, प्रो गजेंद्र यादव, निर्मल कुमार आदि मौजूद थे.फोटो : 28 पूर्णिया 6परिचय : रैली को रवाना करतीं प्राचार्य.