पूराने भवन में हो रहा है अस्पताल का संचालन प्रतिनिधि, रूपौली प्रखंड के टीकापट्टी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन बन जाने के बाद भी पुराने भवन में अस्पताल चलाया जा रहा है. करोड़ों की लागत से बने भवन में ताला बंद पड़ा है. अस्पताल का संचालन आयुष को चिकित्सा प्रभारी एवं नर्सों के भरोसे चलता है. जिस कारण रोगियों की संख्या नगण्य रहता है और स्थानीय ग्रामीणों की माने तो दवाई अस्पताल में ना के बराबर दिया जाता है. जिस कारण मरीजों को प्राइवेट क्लिनिक का सहारा लेना पड़ता है. चूंकि पांच पंचायतों के बीच में होना और दियरा पंचायतों के बगल में यह अस्पताल होने के कारण भी लोगों को सुविधा नहीं मिल पाता है. लाचार लोग अन्य जगह इलाज कराने को विवश हैं. क्षेत्र के गोपाल मिश्र, गोपेश, मुखिया गजाधर मंडल, मुखिया रामजी महतो, अरविंद साह, कौरव कुमार, पंचायत समिति तिवारी आदि ने नये भवन को जल्द चालू करने एवं महिला एवं पुरुष डॉक्टर देने की मांग सरकार से की है. क्या कहते हैं प्रभारी टीका पट्टी के पीएचसी चिकित्सा प्रभारी के डॉ बी पी मंडल कहते हैं कि अभी प्रसव कार्य का सामान विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है. ना ही विभाग द्वारा अतिरिक्त डॉक्टर भेजा गया है और ना भवन चालू करने का आदेश मिला है. फिलहाल जो संसाधन है उसी के जरिये रोगी का देखभाल किया जाता है. इस अस्पताल में दो नर्स कविता कुमारी,फाल्गुनी मंडल एक यक्ष्मा सहायक, एक होमियोपैथी चिकित्सा प्रभारी डा बी पी मंडल हैं. फोटो: 26 पूर्णिया 15परिचय: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीकापट्टी
BREAKING NEWS
पूराने भवन में हो रहा है अस्पताल का संचालन
पूराने भवन में हो रहा है अस्पताल का संचालन प्रतिनिधि, रूपौली प्रखंड के टीकापट्टी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन बन जाने के बाद भी पुराने भवन में अस्पताल चलाया जा रहा है. करोड़ों की लागत से बने भवन में ताला बंद पड़ा है. अस्पताल का संचालन आयुष को चिकित्सा प्रभारी एवं नर्सों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement