21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्ष बाद भी 50 छात्रों को नहीं मिला पंजीयन कार्ड

दो वर्ष बाद भी 50 छात्रों को नहीं मिला पंजीयन कार्ड – छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव, कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्णिया कॉलेज में गुरुवार को छात्र नेता राजेश यादव के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य डा संजीव कुमार का घेराव किया. छात्रों ने प्राचार्य से दो वर्ष बाद भी पंजीयन कार्ड नहीं मिलने […]

दो वर्ष बाद भी 50 छात्रों को नहीं मिला पंजीयन कार्ड – छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव, कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्णिया कॉलेज में गुरुवार को छात्र नेता राजेश यादव के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य डा संजीव कुमार का घेराव किया. छात्रों ने प्राचार्य से दो वर्ष बाद भी पंजीयन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की. साथ ही इस दिशा में उचित कार्रवाई की मांग की गयी. छात्र नेता श्री यादव ने बताया कि करीब 50 छात्र-छात्राओं द्वारा वर्ष 2014 में कॉलेज में बीए पार्ट-1 में नामांकन दाखिल कराया गया था. लेकिन दो वर्ष बीतने के बावजूद अब तक पंजीयन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. श्री यादव ने बताया कि कार्ड नहीं मिलने के कारण छात्रों को फॉर्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा प्राचार्य से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गयी. छात्रों ने इससे संबंधित एक आवेदन भी प्राचार्य को सौंपा. आवेदन देने वालों में नदीम रजा, प्रयाग कुमार झा, इरफान आलम, अब्दुल वहाब, अर्जुन कुमार, अंकित कुमार, रवींद्र कुमार, संजीव कुमार, अबु तालिब, कुणाल कुमार, सुनील कुमार, मो जशेद आलम आदि शामिल हैं.प्राचार्य डा संजीव कुमार ने छात्रों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.उन्होंने बताया कि नामांकन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में ही लिपिक अवधेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.फोटो : 26 पूर्णिया 10परिचय : प्राचार्य को अवगत कराते छात्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें