पीडीएस दुकानदार की एसडीएम से की गयी शिकायत – 222 लाभुकों ने किया कोटा बदलने की मांगा, अगस्त से नवंबर तक का राशन उठाने से इनकारप्रतिनिधि, जानकीनगरथाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन पंचायत के वार्ड संख्या 10,11 एवं 12 लाभुकों ने बुधवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपेंद्र ऋषिदेव की दुकान से राशन-केरोसिन लेने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने डीलर पर वितरण कार्य में अनियमितता बरने का आरोप लगाते हुए पहले विरोध प्रदर्शन किया और फिर एसडीएम से मामले की शिकायत का निर्णय लिया गया. 222 उपभोक्ताओं का हस्ताक्षरित आवेदन सौंप कर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार से जनवितरण लाइसेंस रद्द किये जाने की मांग की है.क्या है आरोप झालीघाट निवासी वार्ड संख्या 10,11 एवं 12 के उपभोक्ताओं ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपेंद्र ऋषिदेव पर वितरण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है.उपभोक्ताओं ने डीलर पर लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है. ग्रामीण फूलेश्वर ऋषिदेव, प्रमानंद ऋषिदेव, घुसकु ऋषिदेव, पारो ऋषिदेव, लखन राम, योगानंद भगत, प्रशुराम ठाकुर, सामोदर पासवान, जयराम साह, वकिल महतो, विपत यादव, हरिनंदन यादव आदि ने कहा है कि दुकानदार द्वारा एक यूनिट पर मात्र चार किलो राशन एवं मात्र ढाई लीटर केरोसिन दिया जाता है, इसके साथ ही 15 रुपये प्रति किलो की दर से राशन व केरोसिन के 50 रुपये वसूल किये जाते हैं. डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते लाभुकों ने अगस्त से नवंबर तक का राशन उठाव नहीं करने की घोषणा की है. लाभुकों ने वार्ड का कोटा भूपेंद्र राम को हस्तांतरित करने की मांग की है. जांच के लिए पहुंचे आपूर्ति पदाधिकारी ग्रामीणों की शिकायत व एसडीएम के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार ने झालीघाट पहुंच कर मामले की जानकारी ली.बीएसओ श्री कुमार ने ग्रामीणों को समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया. साथ ही कोटा स्थानांतरण का भी भरोसा दिलाया. कहा कि इस बाबत वरीय अधिकारी को सूचित किया गया है. शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा.फोटो: 25 पूर्णिया 26परिचय: अधिकारी से शिकायत करते लाभुक
BREAKING NEWS
पीडीएस दुकानदार की एसडीएम से की गयी शिकायत
पीडीएस दुकानदार की एसडीएम से की गयी शिकायत – 222 लाभुकों ने किया कोटा बदलने की मांगा, अगस्त से नवंबर तक का राशन उठाने से इनकारप्रतिनिधि, जानकीनगरथाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन पंचायत के वार्ड संख्या 10,11 एवं 12 लाभुकों ने बुधवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपेंद्र ऋषिदेव की दुकान से राशन-केरोसिन लेने से इनकार कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement