पूर्णिया : फिल्मी अंदाज में एक बाइक सवार अपराधी ने दिन-दहाड़े एक ज्वेलरी की दुकान से लगभग तीन लाख मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गया. सभी जेवरात दुकान के काउंटर के अंदर एक बैग में रखा हुआ था. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के खीरू चौक के निकट स्वर्ण ज्योति ज्वेलर्स में अपराह्न 10:38 बजे घटी बतायी जा रही है.
दुकान के प्रोपराइटर विकास कुमार ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि प्रतिदिन वे दुकान बंद करने से पूर्व सभी जेवरात एक बैग में रख कर घर लेकर चले जाते हैं. सोमवार को भी जेवर एक बैग में रख कर दुकान खोल कर काउंटर के अंदर रख दिया और निकट के चापाकल से पानी लाने गया.
इसी दौरान एक बाइक सवार युवक दुकान के सामने बाइक खड़ी कर काउंटर के फाटक को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर बैग में रखा जेवरात लेकर पुन: बाइक से फरार हो गया. सीसीटीवी में दिखा घटनाक्रम ज्वेलरी दुकान से बाइक सवार ने किस प्रकार घटना को अंजाम दिया, पूरा दृश्य सामने विशाल मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
जिसमें देखा गया कि एक नीले रंग की बाइक पर सवार एक युवक मौका देख कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और काउंटर का फाटक तोड़ते हुए अंदर रखे जेवरात के बैग लेकर खीरू चौक की ओर बाइक से भाग निकला. दुकानदार ने बताया कि बैग में सोने के चेन, अंगूठी, नकुनी व चांदी के दर्जनों पायल थे.
मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. दिन-दहाड़े हुई इस वारदात के बाद व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. फोटो:- 23 पूर्णिया 11परिचय:- दुकान जिसमें हुई वारदात.