18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायर दुकान से चार लाख की चोरी

पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के अग्रवाल मार्केट में एक टायर दुकान से चोरों ने लगभग चार लाख रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना रविवार की देर रात घटित हुई. सोमवार की सुबह टायर दुकान सुलतानी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अरशद सुलतानी ने दुकान खोलने के उपरांत कैश काउंटर खुला देखा तो हैरान रह […]

पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के अग्रवाल मार्केट में एक टायर दुकान से चोरों ने लगभग चार लाख रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना रविवार की देर रात घटित हुई. सोमवार की सुबह टायर दुकान सुलतानी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अरशद सुलतानी ने दुकान खोलने के उपरांत कैश काउंटर खुला देखा तो हैरान रह गये.

काउंटर में रखे 03 लाख 93 हजार 400 रुपये गायब थे और दुकान के वेंटिलेशन का जाली टूटा हुआ पाया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इस मामले में प्रोपराइटर श्री सुलतानी ने चार लोगों को संदेह के आधार पर चोरी का नामजद आरोपी बनाते हुए थाना में आवेदन दिया है. दुकानदार ने बताया कि शनिवार एवं रविवार की बिक्री दुकान के काउंटर में ही रखी हुई थी.

ऐसा इसलिए हुआ कि रविवार को बैंक बंद रहता है. इस प्रकार वेंटिलेशन चोर गिरोह ने एक लंबे अरसे के बाद एक बार फिर दस्तक दी है. गौरतलब है कि 04 जुलाई 2015 को केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला स्थित एक सरकारी कर्मी के घर चोरों ने वेंटिलेशन तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और जेवर व नकदी सहित एक लाख की चोरी की थी.

दुकान के पीछे से किया प्रवेश चोरों ने दुकान के पीछे से वेंटिलेशन के सहारे प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. चोरों ने भेटिलेशन की जाली को तोड़ कर प्रवेश करने लायक बनाया और दुकान के काउंटर में रखे रुपये लेकर चंपत हो गया. खास बात यह है कि चोरों ने दुकान से टायर व ट्यूब की चोरी नहीं की. ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि चोरों को कैश काउंटर में रुपया रखे जाने की जानकारी थी. दुकान के प्रोपराइटर ने अपने आवेदन में जिन लोगों को आरोपित किया है,

उसमें दुकान का एक कर्मचारी कटिहार जिले के श्यामापुर का कृष्णा कुमार मोली भी शामिल है. इसके अलावा आरएनसाह चौक स्थित रेन बसेरा में रह रहे शिवा मेहतर, उसके पिता नरेश मेहतर एवं बहनोई दुखो मेहतर पर भी शक जाहिर किया गया है. प्रोपराइटर के अनुसार दो दिन पहले इन लोगों ने दुकान में सफाई कार्य पूरा किया था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि दो आरोपी शिवा मेहतर व दुखो मेहतर को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है. फोटो:- 23 पूर्णिया 8,9परिचय:- 8-पीड़ित दुकानदार व काउंटर. 9-वेंटीलेटर शादी समारोह से बाइक चोरी पूर्णिया. डाक बंगला चौक स्थित जिला परिषद अतिथि गृह में हो रही शादी समारोह के दौरान रविवार की रात्रि बाहर खड़ी एक बाइक(बीआर39जे/8305) की चोरी हो गयी.

चोरी की गयी हीरो पैशन प्रो बाइक प्रभात कॉलोनी के एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर आनंद कुमार की थी. श्री कुमार रविवार की देर संध्या शादी समारोह में फोटो खींचने में व्यस्त रहे और इधर चोर बाइक लेकर भाग निकला. काफी खोजबीन के बाद भी गायब बाइक नहीं मिली. पीडि़त फोटोग्राफर ने चोरी के बाबत खजांची हाट थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें