बड़हरी : बासुदेवपुर की जमीन विवाद को लेकर सूर्य मेला समिति के आह्वान पर शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने बड़हरा-बिहारीगंज पथ जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण प्रशासन से विवाद के निराकरण की मांग कर रहे थे. करीब छह घंटे तक चले जाम व प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने मज कर हंगामा मचाया.
इस दौरान सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बीडीओ राजीव कुमार, सीओ निशांत कुमार व थानाध्यक्ष शिवशरण साह की ओर से काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया गया. गौरतलब है कि उक्त मंदिर काफी ऐतिहासिक है और छठ के अवसर पर यहां भव्य मेला का आयोजन किया जाता है.
गत वर्ष के मेला से ही स्थानीय अकाली साह इस जमीन पर अपना दावा पेश कर रहा है. ग्रामीणों ने इस बाबत कई बार अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज करायी है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. शनिवार को ग्रामीणों ने सुबह करीब सात बजे से दोपहर एक बजे तक सड़क जाम कर आक्रोश जताया.
सीओ श्री कुमार ने ग्रामीणों को जमीन की पैमाइश करवाने तथा विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया. विवाद के समाधान के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया. इसके बाद जाम समाप्त किया गया. मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष हरे कृष्ण पासवान, सचिव पशुपति गोस्वामी, कोषाध्यक्ष हीरा लाल यादव आदि मौजूद थे. फोटो: 21 पूर्णिया 24परिचय: सड़क जाम करते ग्रामीण