कुहासे ने ली दो की जान, एक घायल
पूर्णिया : मंगलवार को कुहासे ने कहर ढाया और दो लोगों की जान चली गयी. घटना दो अलग-अलग जगहों की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में सदर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि बीती रात कसबा निवासी ट्रैक्टर चालक विनोद सिंह पूर्णिया से गुलाबबाग के तरफ आने के क्रम में कुहासे के कारण रास्ता समझ नहीं पाया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कुंडी पुल में पलट गया.
जिसमें ट्रैक्टर ड्राइवर विनोद सिंह की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना एन एच 57 के सीसोवाड़ी के पास की है जहां बाइक सवार मो आजाद की मौत डिवाइडर से टकराने से हो गयी.
इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि डगरूआ निवासी मो आजाद और उसका साथी दमका निवासी मो कासिम कसबा से गुलाबबाग के तरफ आने के क्रम में सीसोबाड़ी स्थित डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गया. जिसमें आजाद की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मो कासिम बुरी तरह घायल हो गया.घायल कासिम का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.