— छठ महापर्व के अवसर पर आपका स्वागत है पूर्णिया. जिला प्रशासन ने छठ महापर्व को शांति पूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए कमर कस रखी है. जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी और पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी द्वारा दीपावली के बाद से ही अधिकारियों के साथ बैठक का दौर जारी रखा है और जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न छठ घाटों का भी जायजा लेते रहे हैं. सोमवार को भी डीएम बाला मुरूगन डी और एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सिटी, पक्की तालाब, कला भवन, पॉलिटेक्निक चौक स्थित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और सुविधा और सुरक्षा के बाबत कनीय अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. एसपी श्री तिवारी ने बताया कि छठ घाटों पर माइकिंग के लिए सीडी तैयार की गयी है जिसके माध्यम से ना केवल छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया जायेगा बल्कि सावधानी से जुड़ी आवश्यक हिदायतें भी दी जायेगी. मसलन छठ घाट पर आतिशबाजी ना करे, गहरे पानी में अर्घ्य के दौरान नहीं जाये, शरारती तत्वों की पहचान कर अविलंब पुलिस को सूचित करें, अफवाह पर ध्यान नहीं दे आदि. श्री तिवारी ने कहा कि छठ पूजा फूलप्रुफ बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं. फोटो: 16 पूर्णिया 27परिचय: छठ घाट पर मौजूद डीएम एवं एसपी
BREAKING NEWS
— छठ महापर्व के अवसर पर आपका स्वागत है
— छठ महापर्व के अवसर पर आपका स्वागत है पूर्णिया. जिला प्रशासन ने छठ महापर्व को शांति पूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए कमर कस रखी है. जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी और पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी द्वारा दीपावली के बाद से ही अधिकारियों के साथ बैठक का दौर जारी रखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement