नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया छठ घाट का निरीक्षण
बनमनखी : छठ व्रतियों की सेवा में कोई चूक न हो जाये इसी लिहाज से नगर पंचायत अध्यक्ष ने छठ घाट का निरीक्षण किया. कॉलेजिएट पोखर घाट पर पहुंच कर अध्यक्ष संजना देवी ने साफ सफाई में लगे कर्मियों से बातचीत की तथा कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह को आवश्यक निर्देश दिये.
उन्होंने पोखर की साफ सफाई के अलावा पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था किये जाने के अलावा पोखर के अंदर बेरेकेटिंग करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा बिजली की अबाध आपूर्ति भी सुनिश्चित करने को कहा.
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह के अलावा उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद ठाकुर रंजीत सिंह, अनिता देवी, पिंकी देवी, रेखा देवी, नरेश यादव, राम गुप्ता, कलानंद यादव एवं संतोष गोस्वामी उपस्थित थे. फोटो:- 15 पूर्णिया 42परिचय:- छठ घाट का निरीक्षण करती नपं अध्यक्ष