पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने गुरुवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पूर्णिया पूर्व प्रखंड के अब्दुल्ला नगर, नगर निगम क्षेत्र के दमका, सिटी आदि छठ घाटों का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि छठ घाटों की सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन भी अभियान चला रहा है,
वहीं जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं भी आम आदमी की समस्याओं एवं आस्था के इस त्योहार पर स्वच्छता को लेकर निरीक्षण कार्य चला रहा हूं. शहर एवं गांव के सभी छठ घाटों पर रोशनी, सफाई, पानी एवं सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित हो, इसलिए यह मेरा अभियान लगातार जारी रहेगा.