धमदाहा: जदयू का हॉट सीट पर रहा कब्जा बरकरार पूर्णिया. महा गंठबंधन के लिए सबसे हॉट सीट माने जाने वाले धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी सह राज्य की काबीना मंत्री लेसी सिंह ने शानदार जीत हासिल की है. श्री सिंह ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के शिवशंकर ठाकुर उर्फ शंकर आजाद को 29,817 मतों से पराजित किया. जबकि तीसरे स्थान पर जन अधिकार पार्टी के दिलीप कुमार यादव रहे, जिन्हें केवल 12, 664 मतों से संतोष करना पड़ा. गौरतलब है कि इस विधानसभा क्षेत्र में 25 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. खास बात यह है कि यहां सर्वाधिक 5982 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. कुल मतदाता- 2,89,986कुल डाले गये मत- 1,82,457अवैध मत- 36नोटा- 5982प्रत्याशी वार प्राप्त मतों की संख्या ——————-1. लेसी सिंह(जेडयू)- 75,4002. शिवशंकर ठाकुर(रालोसपा)- 45,5833. दिलीप कुमार यादव(जअपा)- 12,06,644. मिथिलेश कुमार सिंह(सीपीआइएम)- 49725. ज्योति रानी(निर्दलीय)- 41356. पप्पू कुमार रंजन(निर्दलीय)- 39157. योगेंद्र कुमार(निर्दलीय)- 37758. तहमूल मंसूरी(झामुमो)- 36509. विमल राय(शिवसेना)- 337310. पंकज कुमार सिंह(सीपीआइएमएल)- 273711. चंद्रदेव पासवान(निर्दलीय)- 254412. सुदामा कुमार(सकलोपा)- 224213. तरुण कुमार सिंह(बीएसपी)- 210914. निरंजन कुमार सिंह(निर्दलीय)- 208615. सुनील राय(राजपा)- 176416. नवलेश पाठक(निर्दलीय)- 155117. लोकेश कुमार(निर्दलीय)- 134918. मो अफताब आलम(जनता दल राष्ट्रवादी)- 123019.. संजय राम(निर्दलीय)- 121720. योगेंद्र सिंह(निर्दलीय)- 121121. सुनील कुमार सिंह(निर्दलीय)- 110922. श्रवण कुमार यादव(मिथिलांचल विकास मोरचा)- 103423. बिंदेश्वरी शर्मा(निर्दलीय)- 98224. चरित्र ऋषि(निर्दलीय)- 93725. ज्योतिष कुमार(लोक दल)- 888फोटो:- 08 पूर्णिया 32 एवं 37परिचय:-32- प्रमाण-पत्र लेती लेसी सिंह 37- शिवशंकर आजाद
BREAKING NEWS
धमदाहा: जदयू का हॉट सीट पर रहा कब्जा बरकरार
धमदाहा: जदयू का हॉट सीट पर रहा कब्जा बरकरार पूर्णिया. महा गंठबंधन के लिए सबसे हॉट सीट माने जाने वाले धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी सह राज्य की काबीना मंत्री लेसी सिंह ने शानदार जीत हासिल की है. श्री सिंह ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के शिवशंकर ठाकुर उर्फ शंकर आजाद को 29,817 मतों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement