बजगृह के अंदर कैद हुआ किस्मत का पिटारा, कल हटेगा परदा पूर्णिया. जिले की सात विधानसभा सीटों पर गुरुवार को हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा पूर्णिया कॉलेज स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र में कैद हो गया है. आठ नवंबर को जनता के फैसले पर से परदा हटेगा. मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है और मतगणना के बाद कुल 128 प्रत्याशियों की किस्मत तय हो जायेगी. बहरहाल वज्रगृह की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न हुआ. लिहाजा किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं है. वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी तथा एसपी निशांत कुमार तिवारी ने भी शुक्रवार को मतगणना केंद्र का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये. वज्रगृह में सील हुई इवीएमजिले के सात विधानसभा सीटों पर कुल 128 प्रत्याशियों की किस्मत गुरुवार को ही इवीएम में सील हो गयी. शुक्रवार की सुबह तक इन इवीएम को पूर्णिया कॉलेज स्थित संबंधित विधानसभा क्षेत्र के वज्रगृह में निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रेक्षक के देखरेख में सील किया गया. प्रत्याशियों की किस्मत का यह पिटारा रविवार को खुलेगा. मतगणना केंद्र पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. वहीं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी वज्रगृह पर निगाह रखी जा रही है. विधानसभावार स्थापित हैं मतगणना केंद्रपूर्णिया कॉलेज स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र में सभी सात विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. विधानसभा वार अलग-अलग वज्रगृह स्थापित हैं और टेंट लगाये गये हैं. साथ ही काउंटरों की स्थापना कर कर्मियों की भी तैनाती की गयी है. इसके अलावा जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित है. जहां से रविवार को मीडिया प्रतिनिधियों को प्रत्येक राउंड के मतगणना का आंकड़ा उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही इसे माइक के माध्यम से भी सूचित किया जायेगा. सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना केंद्र के 200 मीटर के दायरे में आम लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. गौरतलब है कि जिला में पूर्णिया, कसबा, धमदाहा, रूपौली, बायसी, अमौर व बनमनखी विधानसभा क्षेत्र समाहित हैं. त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच कैद है इवीएमवज्रगृह की सुरक्षा को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अलोक में जिला प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. वज्रगृह की सुरक्षा को लेकर तीन घेरे बनाये गये हैं. सबसे बाहरी घेरा बिहार पुलिस के जवानों का होगा और इस कार्य में सैकड़ों पुलिस कर्मी लगाये जायेंगे. वही दूसरे घेरे में बीएमपी के जवान मतगणना केंद्र को सुरक्षित रखने के लिए तैनात होंगे, जबकि तीसरा और आखिरी घेरा सीआइएसएफ के जवानों के जिम्मे है. इसके लिए सीआइएसएफ की डेढ़ कंपनी को तैनात किया गया है. तीसरी आंख की भी है पैनी नजरपूर्णिया कॉलेज स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र के चप्पे-चप्पे पर जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरों की नजर सभी विधानसभा क्षेत्र के वज्रगृह के अलावा मुख्य द्वार तथा मैदान पर भी होगी. लिहाजा किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि होने पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगा. साथ ही किसी भी प्रकार के विवाद के निबटारे में भी यह कैमरा प्रशासन के लिए सहयोगी साबित होगा. सीसीटीवी कैमरों द्वारा प्राप्त फुटेज पर पैनी निगाह रखने के लिए कॉलेज परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जहां पदाधिकारी एवं कर्मी की तैनाती की गयी है. टेलिविजन सेट के माध्यम से सभी फुटेज कंट्रोल रूम में प्रदर्शित होंगे. सुबह आठ बजे से आरंभ होगी वोटों की गणनानिर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार रविवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी. जिसके बाद जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में जनता के फैसले से परदा हटेगा. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी. जबकि इसके लिए तैनात कर्मियों को सुबह 06:30 बजे तक पूर्णिया कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. मतगणना आरंभ होने के पूर्व सभी प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधियों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है. फोटो: 6 पूर्णिया 7 से 12परिचय: 7-वज्रगृह सीलिंग को लेकर निर्देश देती सामान्य प्रेक्षक 8-वज्रगृह की सुरक्षा में सीआईएसएफ जवान 9-मतगणना को लेकर हॉल तैयार 10-स्टेच्यूरिटी बॉक्स को वज्रगृह ले जाते मजदूर 11-मीडिया कर्मी व पदाधिकारियों के लिए तैयार पंडाल 12-मुख्य द्वार की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान
BREAKING NEWS
बजगृह के अंदर कैद हुआ कस्मित का पिटारा, कल हटेगा परदा
बजगृह के अंदर कैद हुआ किस्मत का पिटारा, कल हटेगा परदा पूर्णिया. जिले की सात विधानसभा सीटों पर गुरुवार को हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा पूर्णिया कॉलेज स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र में कैद हो गया है. आठ नवंबर को जनता के फैसले पर से परदा हटेगा. मतदाताओं ने अपना फैसला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement