18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शाम 05 बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

आज शाम 05 बजे थम जायेगा चुनाव प्रचारशराब बिक्री पर होगा प्रतिबंध पूर्णिया. जिले के 07 विधानसभा सीटों पर विधानसभा निर्वाचन के पांचवें चरण 05 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए मंगलवार की शाम 05 बजे चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग जायेगा. लिहाजा सदर विधानसभा क्षेत्र सहित कसबा, बायसी, अमौर, धमदाहा, रूपौली व बनमनखी में […]

आज शाम 05 बजे थम जायेगा चुनाव प्रचारशराब बिक्री पर होगा प्रतिबंध पूर्णिया. जिले के 07 विधानसभा सीटों पर विधानसभा निर्वाचन के पांचवें चरण 05 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए मंगलवार की शाम 05 बजे चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग जायेगा. लिहाजा सदर विधानसभा क्षेत्र सहित कसबा, बायसी, अमौर, धमदाहा, रूपौली व बनमनखी में प्रत्याशियों की चहल-पहल बढ़ गयी है. निर्धारित समय के बाद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में उपयोग किये जा रहे वाहनों की संख्या भी नियंत्रण रेखा में आ जायेगी. तीन वाहनों को छोड़ अन्य वाहनों की अनुमति रद्द हो जायेगी. साथ ही रैली व नुक्कड़ सभा की भी अनुमति नहीं होगी. हालांकि प्रत्याशी इसके उपरांत भी डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे. लेकिन उन्हें किसी प्रकार के यंत्र के उपयोग की अनुमति नहीं होगी. साथ ही शाम 05 बजे के बाद शराब की बिक्री पर भी रोक रहेगी. जिला प्रशासन ने इस बाबत उत्पाद विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया गया है. शराब बिक्री 05 नवंबर की शाम 05 बजे तक प्रतिबंधित होगी. यह आदेश निर्वाचन आयोग के पहल पर जारी किया गया है. इसकी अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का भी आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही उक्त अवधि में चुनाव यंत्रों के माध्यम से चुनाव प्रचार अथवा रैली निकालने पर संबंधित प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें