पहले किया झूठा वादा, अब बिहारियों को देता है गाली: लालू
बनमनखी : लोकसभा चुनाव में किये वादों को पूरा नहीं किया नरेंद्र मोदी ने. झूठे वादे करके पहले बिहार की जनता को ठगने का काम किया. अब बिहारियों को गाली देता है. मोदी बिहार को जंगल और बिहारियों को जंगल राज का निवासी बता रहे हैं. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गोरे लाल महतो महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री यादव राजद प्रत्याशी संजीव पासवान के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई अंतिम लड़ाई है. इस लड़ाई को अपना एक-एक वोट महा गंठबंधन के पक्ष में पांच नवंबर को डालने की जरूरत है. आज बिहार में बढ़ रही महंगाई का जिम्मेदार नरेंद्र मोदी हैं. दाल दो सौ रुपये और प्याज 80 रुपये किलो यह भाजपा की देन है.
बिहार में गंठबंधन की सरकार बनना तय है. हमारी जीत से बौखला गये हैं भाजपा के लोग. इसलिए उलटा-सुलटा बोल रहे हैं. भाजपाई नरेंद्र मोदी और अमित शाह का यह बयान की लालू नीतीश जीतेगा तो पाकिस्तान और चीन में पटाखा फूटेगा यह अफवाह नहीं तो और क्या है. इसका जवाब आपको देना है. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय साह ने की.
मौके पर राजद युवा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, वीरेंद्र यादव, रमेश पासवान, अनिल यादव के अलावा गंठबंधन के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे. फोटो: 2 पूर्णिया 25परिचय: सभा को संबोधित करते लालू यादव