विकास की रखी है नींव, इमारत बनाना बांकी : नीतीश प्रतिनिधि, भवानीपुर/धमदाहा बिहार के विकास के लिए अभी मैंने नींव ही रखा है, इमारत बनना बांकी है.एक और मौका चाहिए, अपका आशीर्वाद मिला तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जनसभा के दौरान कही. उन्होंने भवानीपुर के बलदेव उच्च विद्यालय में रूपौली प्रत्याशी व मंत्री बीमा भारती तथा धमदाहा के उच्च विद्यालय मैदान में मंत्री लेशी सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग आज उन्हें गालियां देते चल रहे हैं, सरकार में रहते उनकी बड़ाई करते नहीं थकते थे. दरअसल यह सरकार से बाहर होने के कारण उनकी हताशा है, जिसके कारण अनर्गल बयानबाजी की जा रही है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने गरीमा का ख्याल नहीं है और कुछ दिनों बाद वे पंचायत चुनाव में भी प्रचार करते नजर आयेंगे.नीतीश ने कहा कि उन्होंने बिहार को सम्मान दिलाया है और अब पीएम उनके डीएनए पर सवाल उठा कर आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं. इसलिए बिहारियों इसका बदला लेना चाहिए.सीएम ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए उन्होंने 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया तथा स्कूली शिक्षा से जोड़ने के लिए भी कदम उठाये.उन्होंने कहा कि गांव में सड़कों का जाल बिछाया गया है और अब ग्रामीण मुहल्लों की सड़क का भी पक्कीकरण किया जायेगा.हर घर तक बिजली सुविधा मुहैया करायी जायेगी.साथ ही युवाओं के रोजगार के लिए भी कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने भाजपा पर हार से बौखलाने के कारण अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया. साथ ही सजाज को तोड़ने पर दंगा फैलाने के प्रयास का भी आरोप लगाया.मंत्री ललन सिंह ने कहा कि बीते 10 सालों में किये गये कार्यों के कारण नीतीश की पहचान पूरे भारत में विकास पुरुष की बनी है और इसका श्रेय आम जनता को जाता है.कहा कि एक बार और मौका मिला तो विकास की गति तेज की जायेगी.सभा को सांसद संतोष कुशवाहा ने भी संबोधित किया. धमदाहा में शंभु मंडल की अध्यक्षता में आयोजित सभा में जिलाध्यक्ष पल्लव शिवचरण मेहता, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, संदीप यादव, शरतचंद्र झा, कैलाश मुनि, संजय झा, छोटू ठाकुर, सदाशिव देवव्रत चौधरी आदि मौजूद थे.वही भवानीपुर की सभा में रतन मंडल, गोपाल मंडल, अशोक, बादल, मुकेश कुमार दिनकर, शंकर शर्मा, नीलू पटेल आदि मौजूद थे.फोटो : 1 पूर्णिया 16परिचय : धमदाहा में लोगों का अभिवादन करते सीएम.
BREAKING NEWS
विकास की रखी है नींव, इमारत बनाना बांकी : नीतीश
विकास की रखी है नींव, इमारत बनाना बांकी : नीतीश प्रतिनिधि, भवानीपुर/धमदाहा बिहार के विकास के लिए अभी मैंने नींव ही रखा है, इमारत बनना बांकी है.एक और मौका चाहिए, अपका आशीर्वाद मिला तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जनसभा के दौरान कही. उन्होंने भवानीपुर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement