सामान्य प्रेक्षक ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा
भवानीपुर : विधानसभा चुनाव के सामान्य प्रेक्षक केसी जैन ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान संवेदनशील व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अवस्थित मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. इसके उपरांत प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की गयी.सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की.साथ ही कई निर्देश भी दिये.उन्होंने स्वच्छ, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया.
कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.मौके पर बीडीओ डा अवतुल्य कुमार आर्य, सीओ गोपीनाथ मंडल, थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं एमओ निसार अहमद आदि मौजूद थे.फोटो: 1 पूर्णिया 5परिचय: बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य.