18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल की बदहाली के लिए सरकार जम्मिेवार: ओवैसी

सीमांचल की बदहाली के लिए सरकार जिम्मेवार: ओवैसी फोटो:- 31 पूर्णिया 19 परिचय:- मंच पर उपस्थित ओवैसी एवं अन्य नेता प्रतिनिधि, डगरूआसीमांचल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी आदि बुनियादी जरूरतों की बदहाली के लिए यहां की सरकार मुख्य रूप से जिम्मेवार है. ये बातें ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहाद मुसलेमिन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हैदराबाद […]

सीमांचल की बदहाली के लिए सरकार जिम्मेवार: ओवैसी फोटो:- 31 पूर्णिया 19 परिचय:- मंच पर उपस्थित ओवैसी एवं अन्य नेता प्रतिनिधि, डगरूआसीमांचल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी आदि बुनियादी जरूरतों की बदहाली के लिए यहां की सरकार मुख्य रूप से जिम्मेवार है. ये बातें ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहाद मुसलेमिन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हैदराबाद के सांसद असउद्दीन ओवैसी ने कही. श्री ओवैसी डगरूआ प्रखंड के कैटारे व डगरूआ उच्च विद्यालय में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. ओवैसी ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब तक के जनप्रतिनिधियों से सवालिया लहजे में पूछा कि वे जनता द्वारा चुने जाते हैं, कई सालों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन क्षेत्र की बदतर स्थिति को लेकर आजतक विधानसभा में कोई कारगर सवाल क्यों नहीं किया. श्री ओवैसी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की चुप्पी की वजह से सीमांचल के लोग अब भी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व सड़क जैसी बुनियादी जरूरतों से वंचित हैं. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी गुलाम सरवर को एक बार मौका देने की अपील करते हुए कहा कि उनके चुने जाने पर क्षेत्र की बदहाली दूर होगी. भीड़ को इशारे में पूछा कि अगर सीमांचल में बदलाव लाना है तो एआइमआइएम को अपना वोट दें. साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सीमांचल की माली हालत के लड़ने के लिए उनकी पार्टी हमेशा संघर्ष जारी रखेगी. मौके पर अमीन अख्तर, शमशाद आलम, राजीव आलम, जहांगीर, सरफराज आलम, मो इसराइल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें