नहीं पहुंचे हेमंत, चुनावी सभा स्थगित
पूर्णिया : शुक्रवार को चिमनी बाजार मैदान में आयोजित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो नेता हेमंत सोरेन की सभा स्थगित हो गयी.दरअसल सोरेन सभा के लिए नियत समय पर नहीं पहुंचे, जिसके कारण सभा पर प्रशासनिक रोक लगा दी गयी.हेमंत सोरेन की सभा के लिए पार्टी द्वारा दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक का वक्त लिया गया था.
वक्त समाप्ति के साथ ही प्रशासन ने सभा पर रोक लगा दी.हालांकि बाद में पार्टी नेताओं द्वारा प्रशासन से अतिरिक्त समय की मांग की गयी.लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिलने से सभा स्थगित करना पड़ा.फोटो : 30 पूर्णिया 29परिचय : मैदान में इंतजार कर रहे लोग.