18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की बयार में स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित

चुनाव की बयार में स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित – अधिकांश विद्यालय बने हैं मतदान केंद्र- स्कूल के शिक्षक बीएलओ के रूप में हैं प्रतिनियुक्त- शिक्षक के अभाव में पढ़ाई हो रही प्रभावित ———————पूर्णिया पांच नवंबर को विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में जिले के सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव का दिन नजदीक […]

चुनाव की बयार में स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित – अधिकांश विद्यालय बने हैं मतदान केंद्र- स्कूल के शिक्षक बीएलओ के रूप में हैं प्रतिनियुक्त- शिक्षक के अभाव में पढ़ाई हो रही प्रभावित ———————पूर्णिया पांच नवंबर को विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में जिले के सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव का दिन नजदीक है और इसका प्रभाव सरकारी विभागों के कामकाज पर भी पड़ रहा है.सरकारी विद्यालय भी इससे अछूते नहीं हैं. प्रभात खबर ने बुधवार को कुछ विद्यालयों का भ्रमण किया. इस दौरान विद्यालयों में निर्वाचन को लेकर पठन-पाठन प्रभावित नजर आया.केस स्टडी-1दिन के 11:40 बज रहे थे. भट्ठा बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी देवी रजिस्टरों को दुरुस्त करती नजर आयी. रसोइये एमडीएम तैयार करने में व्यस्त थे. पूछने पर पता चला कि विद्यालय में कुल 11 शिक्षिका कार्यरत हैं, जिसमें लक्ष्मी देवी और सीता गांगुली को बीएलओ का कार्य सौंपा गया है. दोनों मतदाता परची वितरण के लिए निकली हुई है. जबकि रेखा कुमारी को-ऑर्डिनेटर हैं और विद्यालय नहीं आयी हैं. चुनाव की बात हुई तो प्रधानाध्यापिका ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण वर्ग सामंजन के आधार पर संचालित हो रहा है.वहीं रसोइया सविता देवी ने कहा ‘ कभी हमारी मांगों को भी आवाज दीजिये. कई बार आंदोलन किया, लेकिन हमारी कोई सुनता कहां है. आज कल 1000 रुपये के मासिक वेतन में क्या होता है ‘. विद्यालय की रसोइया उर्मिला देवी ने कहा ‘ हर बार वोट देते हैं, इस बार भी देंगे. लेकिन जानते हैं नेताओं से आश्वासन को छोड़ कुछ नहीं मिलेगा ‘. केस स्टडी- 2हमारा दूसरा पड़ाव आदर्श मध्य विद्यालय भट्ठा बाजार था. प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी एमडीएम के राशि उठाव के लिए बैंक गयी थीं. विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 67 व 68 स्थापित है. लिहाजा दो कमरों में रंग रोगन का कार्य जारी था. कुछ बच्चे कक्षा के बाहर चहलकदमी कर रहे थे. सहायक शिक्षिका सुलोचना देवी ने बताया कि कुल नौ में से दो शिक्षक निर्वाचन कार्य में लगे हुए हैं. गौतम कुमार दत्ता व अवधेश कुमार दास बीएलओ के कार्य में लगाये गये हैं. शिक्षिका ने बताया कि वर्ग का सामंजन कर विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक रवींद्र कुमार मिल गये. चुनावी चर्चा हुई तो कहा ‘ लोग कहते हैं कि विकास के लिए वोट करेंगे. लेकिन आश्चर्य तो इस बात का है कि यह स्पष्ट ही नहीं है कि किस विकास के लिए वोट करेंगे. विकास की भी कई परिभाषा है ‘.सरकारी कर्मी होने के कारण अन्य शिक्षक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. फोटो:- 28 पूर्णिया परिचय:- विद्यालय में चल रहा रंग-रोगन कार्य केस स्टडी-3 दोपहर के 12:35 बज रहे थे और हमारा अगला पड़ाव मध्य विद्यालय नया टोला था. विद्यालय में बच्चे वर्ग कक्ष के बाहर शोर मचा रहे थे. लगा कि भोजनावकाश हुआ है.पूछा तो प्रधानाध्यापक बिंदु दास ने बताया ‘ अभी भोजनावकाश में कुछ वक्त शेष है. हम तो जागरूकता रैली से अभी वापस लौटे हैं ‘.पता चला कि विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 48, 49 व 50 स्थापित है. यहां सात शिक्षक पदस्थापित हैं. इसमें राजकिशोर सिंह व प्राचार्य बिंदु दास को बीएलओ का कार्यभार सौंपा गया है. राजकिशोर सिंह निर्वाचन संबंधी किसी प्रशिक्षण के लिए अन्यत्र गये हुए थे. बिंदु दास ने कहा ‘ निर्वाचन संबंधी कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश है, ऐसे में विद्यालय का कार्य तो प्रभावित होगा ही ‘. शिक्षिका कुमारी नमीता ने कहा ‘ चुनाव का वक्त है, लेकिन हमारे पास तो कोई नहीं आया. चुनाव प्रचार केवल मुख्य सड़कों पर चल रहा है ‘. फोटो:- 28 पूर्णिया 9परिचय:- स्कूल के बरामदे पर खेलते बच्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें