गरीब के विकास की चिंता किसी को नहीं: माकपा रानीपतरा. माकपा मार्क्सवादी के पोलित ब्यूरो के सदस्य सह पश्चिम बंगाल के रायगंज सांद समो सलीम ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मंझैली बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि सभी दल विकास की बात जरूर करते हैं. गरीब का विकास कैसे हो उसका चिंता किसी को नहीं है. महंगाई के नाम पर कांग्रेस की सरकार चली गयी जनता ने कांग्रेस को हरा दिया. नरेंद्र मोदी के शासन में उससे भी अधिक महंगाई बढ़ गयी. मोदी के शासन में सिर्फ कॉरपोरेट घरानों का ही विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि यहां गरीब लूट रहे हैं. न दवा न ही उचित शिक्षा मिल रही है. रहने के लिए घर नहीं है. खाने के लिए दर-दर ठोकरे खा रहे हैं. मजदूरों को काम नहीं मिलता. मजदूर पलायन कर रहे हैं. राशन व खाद्य को माफियाओं ने लूट रखा है. इन पर सरकार कार्रवाई नहीं करते. उन्होंने गरीबों को सही हक दिलाने वाला नेता को ही वोट करने का आह्वान किया. सांसद सलीम ने माकपा मार्क्सवादी के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह के समर्थन में चुनाव सभा में बोल रहे थे. इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी के अलावा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह, जिला कमेटी सदस्य महेंद्र साह, प्रदीप सरकार, मो सुलेम, मो वजहाद हुसैन, करूणा गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता, ग्रामीण उपस्थित थे. फोटो:- 27 पूर्णिया 26परिचय:- संबोधित करते सांसद
गरीब के विकास की चिंता किसी को नहीं: माकपा
गरीब के विकास की चिंता किसी को नहीं: माकपा रानीपतरा. माकपा मार्क्सवादी के पोलित ब्यूरो के सदस्य सह पश्चिम बंगाल के रायगंज सांद समो सलीम ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मंझैली बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि सभी दल विकास की बात जरूर करते हैं. गरीब का विकास कैसे हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement