21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत प्रतिशत मतदान को लेकर बुजुर्ग समाज ने किया संकल्प सभा

शत प्रतिशत मतदान को लेकर बुजुर्ग समाज ने किया संकल्प सभा पूर्णिया. विधानसभा चुनाव को लेकर बुजुर्ग की ओर से संकल्प सभा आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया. मंगलवार को बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष भोलानाथ आलोक के न्यू सिपाही टोला स्थित आवास पर बुजुर्गों ने संकल्प सभा का आयोजन किया. उपस्थित […]

शत प्रतिशत मतदान को लेकर बुजुर्ग समाज ने किया संकल्प सभा पूर्णिया. विधानसभा चुनाव को लेकर बुजुर्ग की ओर से संकल्प सभा आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया. मंगलवार को बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष भोलानाथ आलोक के न्यू सिपाही टोला स्थित आवास पर बुजुर्गों ने संकल्प सभा का आयोजन किया. उपस्थित बुजुर्गों ने शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया. कहा कि अपने गांव, मुहल्ले के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. साथ ही कहा गया कि बुजुर्ग समाज के मंच से किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी के पक्ष या विपक्ष में प्रशंसा अथवा आलोचना नहीं करेंगे. जाति-धर्म, लोभ-लालच से मतदान करने के विरुद्ध बुजुर्ग समाज वातावरण बनायेंगे. संकल्प सभा के अंत में बुजुर्ग समाज ने निर्वाचन आयोग एवं पूर्णिया प्रशासन से गर्भवती महिलाओं, बीमार एवं बुजुर्गों के लिए मतदान के लिए विशेष सुविधा देने की मांग की. संकल्प सभा की अध्यक्षता डा नीलांबर सिंह ने की जबकि मंच संचालन भोलानाथ आलोक ने किया. सभा में कई युवा मतदाताओं ने भी शत प्रतिशत मतदान के आह्वान में अपनी एकजुटता दिखायी. इस मौके पर प्रो अहमद हसन दानिश, अवधेश कुमार सिंह, श्याम लाल पासवान, शिव नारायण शर्मा, बालकृष्ण कुंवर, अनंत लाल यादव, केदारनाथ साह, परिमल मित्रा, शिवपूजन भगत, इंद्रकमल सिंह, कमल कुमार सिंह, गौतम वर्मा, पंकज कुमार सिंह, मो रसीद आदि मौजूद थे. फोटो:- 27 पूर्णिया 14परिचय:- सभा में उपस्थित बुजुर्ग समाज के सदस्यगण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें