18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानीपुर : 97 हजार 221 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

भवानीपुर : 97 हजार 221 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग भवानीपुर. प्रखंड क्षेत्र के 90 मतदान केंद्रों पर कुल 97 हजार 221 मतदाता मतदान करेंगे. मतदाताओं में पुरुष मतदाता 50 हजार 522, महिला मतदाता 46 हजार 692 एवं अन्य सात हैं. जिसमें 1946 नये मतदाता हैं. चार कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलएसडीपीओ एमएसएच फाकरी ने बताया […]

भवानीपुर : 97 हजार 221 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग भवानीपुर. प्रखंड क्षेत्र के 90 मतदान केंद्रों पर कुल 97 हजार 221 मतदाता मतदान करेंगे. मतदाताओं में पुरुष मतदाता 50 हजार 522, महिला मतदाता 46 हजार 692 एवं अन्य सात हैं. जिसमें 1946 नये मतदाता हैं. चार कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलएसडीपीओ एमएसएच फाकरी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र को सात सेक्टरों में बांटा गया है, जहां चार कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे. एक कंपनी में 100 जवान होते हैं. अर्धसैनिक बलों के ठहरने की व्यवस्था मध्य विद्यालय भेलवा, मध्य विद्यालय तेलियारी, मध्य विद्यालय ब्रह्मज्ञानी एवं मध्य विद्यालय अकबरपुर में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. जहां पेयजल, शौचालय एवं बिजली की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित है. 03 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचेंगे कर्मी बीडीओ डा अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर 03 नवंबर तक मतदान कर्मी एवं पुलिस बल के जवान पहुंच जायेंगे. दूरस्थ क्षेत्रों में भी चार नवंबर की सुबह तक कर्मी हर हालत में पहुंच जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों तक जाने वाली सड़क में थोड़ी भी कठिनाई है, उसे ठीक किया जा रहा है. सात बजे से मतदान बीडीओ डा अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो जायेगा और संध्या 05 बजे तक होगा. निर्धारित समय में मतदान के लिए लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मतदान का मौका दिया जायेगा. चुनाव को लेकर गश्ती तेज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर गश्ती अभियान तेज कर दिया गया है. क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस बल के जवान गश्त कर रहे हैं. रात्रि के समय जवानों को ज्यादा चौकस रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि अवांछित तत्वों को मतदान के दिन क्षेत्र में किसी भी सूरत में प्रवेश करने का मौका नहीं मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें