21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीतदत के साथ संपन्न हुआ मुहर्रम का पर्व

अकीतदत के साथ संपन्न हुआ मुहर्रम का पर्व श्रीनगर : शनिवार की देर शाम प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार अकीतदत के साथ संपन्न हुआ. मुहर्रम की याद में सुबह से शाम तक इमाम हुसैन के अकीदत मंदों की क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा स्थलों पर भीड़ देखने को मिली. बूढ़े हो या जवान सभी सुबह […]

अकीतदत के साथ संपन्न हुआ मुहर्रम का पर्व

श्रीनगर : शनिवार की देर शाम प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार अकीतदत के साथ संपन्न हुआ. मुहर्रम की याद में सुबह से शाम तक इमाम हुसैन के अकीदत मंदों की क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा स्थलों पर भीड़ देखने को मिली.

बूढ़े हो या जवान सभी सुबह से ही करबला की ओर चल पड़े. सभी इमाम हुसैन के चाहने वाले अपने हाथों में अलम, लिसान, लाठी, तलवार, भाला, बरछी आदि लिये हुए थे. अखाड़ा में शामिल इमाम हुसैन के अकीदत मंदों द्वारा करतब दिखाने को लेकर महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी मेला में जन सैलाब की तरह उमड़ पड़े.

भीड़ में शामिल मो जावेद, मो मोहसीन आदि का कहना था कि इनसानियत और सच्चाई को कायम रखने के लिए इमाम हुसैन ने कुफा शहर में खलीफा यजीद की हुकूमत में शहादत पाये थे. हजरत मोहम्मद साहब पैगंबर के नवासे इमाम हुसैन की याद में लोग आज मुहर्रम मनाते हैं और मुसलमान अपनी जान माल उनके पीछे न्योछावर करने को तैयार रहते हैं. मो रियाजुल कहते हैं कि हजरत इमाम हुसैन के नाम पर आज जितना कुछ लुटाना है

सब कुछ उनके याद में करते आ रहे हैं और कयामत तक करते रहेंगे. मुस्तफा लईक की माने तो ताजिया बना कर इमाम हुसैन की याद ताजा होती है और ताजिया के पास मिठाइयां रख कर इमाम हुसैन के नाम पर फातिहा भी करते हैं. हर साल की तरह इस बार भी प्रखंड क्षेत्र के ओडि़या मजरा ईदगाह करबा, खरकट्टा फल करबला, रहिकपुर करबला, बसगड़ा करबला, मनकोल करबला पर जाकर शांतिपूर्वक मुहर्रम मना कर घर लौट आये.

थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मुहर्रम के लिए कुल 14 लाइसेंस निर्गत किये गये थे. इन स्थानों पर हुआ मेला का आयोजन बसगड़ा, जगैली, रहिकपुर, मनकोल, पैकपाड़ा, फरयानी, ओडि़या, मजरा आदि जगहों पर मुहर्रम के मौके पर मेले का आयोजन किया गया.

लोग इस बहाने मेले में भी शिरकत की. मुसलिम समुदाय के लोगों के अलावा हिंदू समाज के लोग भी करबला घाट पहुंच कर मुहर्रम का खूब आनंद उठाया. करबला घाट पर मौजूद रमेश कुमार की माने तो हजरत इमाम हुसैन एक सच्चे ईमानदार व्यक्ति थे. जो इस्लाम धर्म की मजबूती के लिए अपनी जाने गंवा दी. फोटो: 25 पूर्णिया 1-ताजिया देखने उमड़ी लोगों की भीड़ 2-मौके पर मौजूद सुरक्षा बल के जवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें