17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानंदा पीड़ितों का दर्द समझने वाले को ही देंगे अपना मत

महानंदा पीड़ितों का दर्द समझने वाले को ही देंगे अपना मत पूर्णिया. वर्ष दर वर्ष महानंदा की उफनाई धार से बायसी प्रखंड के दर्जनों गांव तबाह हो जाते हैं. हजारों लोग बेघर हो कर सड़कों पर आ जाते हैं. इस भीषण तबाही को रोकने के लिए महानंदा तट पर बांध बनाने की कवायद चल रही […]

महानंदा पीड़ितों का दर्द समझने वाले को ही देंगे अपना मत पूर्णिया. वर्ष दर वर्ष महानंदा की उफनाई धार से बायसी प्रखंड के दर्जनों गांव तबाह हो जाते हैं. हजारों लोग बेघर हो कर सड़कों पर आ जाते हैं. इस भीषण तबाही को रोकने के लिए महानंदा तट पर बांध बनाने की कवायद चल रही है. बांध महानंदा की मुख्य धारा से तकरीबन एक किमी दूर पूरब एवं एक किमी दूर पश्चिम दिशा से बांधने की बात चर्चा में है. यदि ऐसा होता है तो महानंदा से एक किमी के भीतर बसी आबादी बांध के जद में होगी. इससे उसके अस्तित्व पर बाढ़ का खतरा और बढ़ जायेगा. ऐसे में तटवर्ती इलाके के लोगों का चिंतित होना लाजिमी है. खासकर चुनाव के मौसम में इन समस्याओं पर खूब चर्चा होती है. बायसी प्रखंड के श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत के भसिया शर्मा टोली गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं को चुनाव से जोड़ते हुए बताया कि वे अपना मत उसी उम्मीदवार को देंगे, जो वास्तविक जगह पर तटबंध का निर्माण करायेंगे. 1. किशन लाल शर्मा ने कहा है कि यदि महानंदा पर बांध बन रहा है, तो नदी के पुराने धार से नाप कर बनाया जाय. अन्यथा हमारी स्थिति वही खजूर से गिरे बबूल पर लटके जैसी हो जायेगी.2. बाबुल शर्मा ने कहा कि महानंदा पर बनने वाली बांध हमारे लिए गले में अटकी हड्डी साबित हो रही है. जो नेता इसे वास्तविक स्थान पर बनवाने में सक्षम होगा, हम उसे ही वोट देंगे. 3. राम लाल शर्मा ने कहा कि सभी नेता मौकापरस्त हैं. वोट के समय झूठे आश्वासन देकर वोट ले लेते हैं. किंतु बाढ़-कटाव की तबाही से हम जूझ रहे हैं. इसकी उसे कोई परवाह नहीं है. 4. शिवो देवी ने कहा कि महानंदा से सुरक्षा दिलाने की दिशा में अब तक सभी नेता फिसड्डी साबित हुए हैं. इसलिए वोट तो देंगे, लेकिन किसी नये चेहरे को, जो वादा नहीं बल्कि हमें सुरक्षा दे.5. मानकी देवी ने कहा कि वोट मांगने आने वाले नेताओं से पूछेंगे कि महानंदा से सुरक्षा के लिए उनके पास क्या एजेंडा है. क्योंकि अब तक हमें केवल आश्वासन मिला है, जो जमीनी हकीकत से दूर है. 6. भारती देवी ने कहा कि वोट मांगने वाले नेताओं से यही कहना है कि बरसात के समय एक दिन इस गांव में बिता ले तब उसे अहसास होगा कि हम किस हाल में जीते हैं. फोटो: 24 पूर्णिया 06 से 1106-किशन लाल शर्मा 07-बाबूल शर्मा 08-राम लाल शर्मा 09-शिवो देवी 10-मानकी देवी 11-भारती देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें