रंगे हाथ पकड़ाया मवेशी चोर, पुलिस को सुपुर्द जानकी
नगर : रूपौली उत्तर पंचायत अंतर्गत बेलतरी गांव के वार्ड एक में स्थानीय लोगों ने एक मवेशी चोर को चुराई गयी गाय के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष देवराज राय ने चोर को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि गुरुवार की रात स्थानीय कुछ ग्रामीण मेला देख घर लौट रहे थे.
इसी दौरान रास्ते में लोगों ने एक चोर को गाय चुरा कर भागते हुए देख कर उसे दबोच लिया. बताया गया कि चोर बेलतरी निवासी चाभी लाल यादव की गाय चोरी कर भाग रहा था. चोर की पहचान रमजानी निवासी इबरान के रूप में की गयी. मामले में कांड संख्या 129/15 दर्ज कर गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया.